Dnyan

कियारा आडवाणी जीवन परिचय kiara advani biography in Hindi

 | 
कियारा आडवाणी जीवन परिचय kiara advani biography in Hindi

कियारा आडवाणी बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक है l 2014 में कियारा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी l कियारा ने अपनी मेहनत और खूबसूरती से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैl कियारा स्कूल टाइम से ही बॉलीवुड एक्टर बनने का सपना देखा करती थीl  जबकि  कियारा के पिता कियारा को बॉलीवुड में नहीं भेजना चाहते थे l उसके  बावजूद भी कियारा बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री बनीl

 कियारा आडवाणी के बारे में जानकारी!

  •  31 जुलाई 1992 को कियारा आडवाणी का जन्म मुंबई भारत के एक सिंधी परिवार में हुआ था
  •  उनके पिता का नाम जगदीप आडवाणी है जो पेशे से बिजनेसमैन हैं l
  •  कियारा आडवाणी की माता का नाम jeneveeb जाफरी है जो कि एक शिक्षक हैं

कियारा का फिल्मी करियर!

 2014 में कियारा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत हिंदी कॉमेडी फिल्म fugli से शुरुआत की थी l कियारा आडवाणी की यह पहली बॉलीवुड फिल्म थीl इस फिल्म में कियारा ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैl उसके बाद कियारा ने 2016 मैं बनी फिल्म एम एस धोनी में सुशांत सिंह राजपूत के साथ कियारा ने एक  अहम रोल निभाया था l एम एस धोनी के ऊपर  बनी इस फिल्म ने  216 करोड़ से भी अधिक कमाई की थीl

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

कियारा आडवाणी के द्वारा की गई फिल्में!

कियारा आडवाणी ने अपनी सभी फिल्मों में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाया है आइए जानते हैं कियारा आडवाणी  द्वारा की गई फिल्में

  •  2014 में हुगली
  •  2016 में एम एस धोनी
  •  2017 में मशीन
  •  2018 में भारत अने नेनु,  लव स्टोरी
  •  2019 में विनय विद्या राम, कलंक, कबीर सिंह, गुड न्यूज़
  •  2020 में गिल्टी, लक्ष्मी, इंदु की जवानी
  •  2021 में शहंशाह
  •  2022 में भूल भुलैया 2, जुग जुग जियो, गोविंदा नाम मेरा, सत्य प्रेम की कथा
  •  2023 में  आरसी 15

 कियारा आडवाणी को उनके किरदार के लिए दिए गए पुरस्कार!

  • 2019 में तेलुगू फिल्म अने नेनु के लिए कायरा आडवाणी को बेस्ट फाइंड ऑफ द ईयर फीमेल अवार्ड से नवाजा गया था l
  •  इसके साथ ही वर्ष 2019 में कायरा आडवाणी को स्टार ऑफ ईयर का अवार्ड दिया गया था l
  •  2020 में कायरा आडवाणी को इंटरनेशनल इंडिया फिल्म एकेडमी अवार्ड, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस फोर गुड न्यूज़ मूवी के लिए दिया गया था
  •  2022 में कायरा आडवाणी को शेरशाह मूवी मूवी के लिए फोर बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से भी नवाजा गया l 
  •  इतना ही नहीं वर्ष 2021 में कायरा आडवाणी को दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड से सम्मानित किया गया था