सिद्धार्थ मल्होत्रा का जीवन परिचय : Sidharth malhotra biography in hindi

सिद्धार्थ मल्होत्रा ना केवल एक जाने-माने अभिनेता है बल्कि एक प्रसिद्ध मॉडल भी हैl सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी धारावाहिक धरती का वीर योद्धा "पृथ्वीराज चौहान धारावाहिक"" में पृथ्वीराज चौहान के छोटे भाई जयचंद की भूमिका निभाकर की थीl
इस धारावाहिक के बाद ही सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मॉडलिंग में अपने करियर को आजमाया थाl और अपनी कड़ी मेहनत से उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में अपनी एक पहचान बनाई थीl
Sidharth malhotra biography in hindi
नाम | सिद्धार्थ मल्होत्रा |
जन्म | 16 जनवरी 1985 |
माता पिता | सुनील मल्होत्रा रीमा मल्होत्रा |
पेशा | बॉलीवुड एक्टर |
भाई बहन | हर्षद मल्होत्रा |
शिक्षा | बीकॉम |
आइए जानते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा के बारे में
- सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म 16 जनवरी 1985 को दिल्ली भारत में हुआ थाl
- दिल्ली के मध्यवर्गीय परिवार में सिद्धार्थ मल्होत्रा का पालन पोषण हुआ थाl
- सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता का नाम सुनील मल्होत्रा हैl जो भारतीय नेवी में पूर्व कप्तान थेl
- सिद्धार्थ मल्होत्रा की माता का नाम रीमा मल्होत्रा हैl जो कि एक ग्रहणी हैl
- सिद्धार्थ के एक भाई है जिनका नाम हर्षद मल्होत्रा हैl
- सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के डॉन बॉक्सर स्कूल और नेवल पब्लिक स्कूल मे की थीl
- स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के भगत सिंह कॉलेज से उन्होंने बीकॉम किया था l
सिद्धार्थ मल्होत्रा का करियर
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरुआत वैसे तो टीवी सीरियल पृथ्वीराज चौहान मे पृथ्वीराज चौहान के छोटे भाई का किरदार निभा कर की थी l उसके बाद उन्होंने मॉडलिंग भी अपने करियर को आजमाया जिसमें उन्होंने काफी सफलता हासिल की लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने इस पेशे से खुश नहीं थेl इसलिए उन्होंने बॉलीवुड में जाने का फैसला लियाl
2012 में रिलीज हुई मूवी स्टूडेंट ऑफ द ईयर से सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मल्होत्रा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी इस फिल्म में उन्होंने वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ काम किया था l इसी फिल्म के बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाईl और दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखाl
2014 में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म "हंसी तो फंसी"में परिणीति चोपड़ा और अदा शर्मा के साथ काम किया था l सिद्धार्थ की दूसरी फिल्म "एक विलन" मैं उनके किरदार को काफी पसंद किया गया थाl
सिद्धार्थ मल्होत्रा द्वारा की गई फिल्में!
- 2012 मे स्टूडेंट ऑफ़ दी ईयर
- 2014 मे हसीं तो फांसी,एक विलन
- 2015 मे ब्रदर्स
- 2016 मे कपूर एंड संस
- 2017मे जेंटलमैन, इत्तेफाक
- 2018 में अय्यारी
- 2019 में जबरिया जोड़ी
- 2021 में शेरशाह
- 2022 में थैंक यू
सिद्धार्थ मल्होत्रा को दिए गए पुरस्कार!
सिद्धार्थ मल्होत्रा को रोमांटिक फिल्म हंसी तो फंसी और स्टूडेंट ऑफ द ईयर के लिए मोस्ट एंटरटेनिंग एक्टर अवार्ड से नवाजा गयाl
उन्होंने 2013 में स्टूडेंट ऑफ ईयर के लिए साउथ अफ्रीका में इंडिया फिल्म और टेलीविजन अवार्ड जीताll
सिद्धार्थ को उनकी एक्टिंग और कलाकारी के लिए बॉलीवुड में काफी पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है l