Dnyan

Varun dhawan biography in hindi : वरुण धवन का जीवन परिचय

 | 
Varun dhawan biography in hindi : वरुण धवन का जीवन परिचय

वरुण धवन बॉलीवुड का एक चमकता हुआ सितारा हैl वरुण  बॉलीवुड नामी-गिरामी फिल्म निदेशक डेविड धवन के बेटे हैं l वरुण धवन के पिता बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निदेशक है l2012 में वरुण धवन ने अपने  करियर की शुरुआत अपनी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से की थी l इस फिल्म में वरुण धवन ने अपने किरदार से सभी के दिलों में अपनी एक पहचान बना ली थी l

 वरुण धवन ने अपनी सेकेंडरी की पढ़ाई एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से की थी l उसके बाद उसने यूनाइटेड किंगडम से बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स भी किया था l लेकिन शुरू से ही वरुण धवन हिंदी फिल्मों में अभिनय करना चाहते थेl और बॉलीवुड में अपना नाम ऊंचाइयों पर देखना चाहते थे l

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

 वरुण धवन का परिचय!

  •  वरुण धवन का जन्म 24 अप्रैल 1987 में मुंबई  महाराष्ट्र में हुआ थाl
  •  वरुण धवन की आयु 34 वर्ष हैl
  •  वरुण धवन के पिता का नाम डेविड धवन ह  वह एक प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक हैl
  •  वरुण धवन की माता का नाम करुणा धवन हैl
  •  वरुण धवन के बड़े भाई का नाम रोहित धवन है वह भी एक फिल्म निर्देशक हैl
  •   वरुण धवन की पत्नी का नाम नताशा दलाल है जो पेशे से फैशन डिजाइनिंग करती हैl
  •  वरुण धवन की शादी 24 जनवरी 2021 को हुई थीl

 करियर की शुरुआत

2012 में अपनी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर, मे वरुण धवन ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट के साथ काम किया था l वरुण धवन ने इस फिल्म में रोहित नंदा का किरदार बखूबी निभाया थाl 

 वरुण धवन द्वारा की गई फिल्में!

  •  2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर
  •  2014 में तेरा  हीरो, हम्टी शर्मा की दुल्हनिया
  •  2015 में बदलापुर, एबीसीडी 2, दिलवाले 2016 में डिशूम
  •  2017 में बद्रीनाथ की दुल्हनिया, जुड़वा 2
  •   2018  में सुई धाग
  •  2019 में कलंक
  •  2020 में स्ट्रीट डांसर 3D, कुली नंबर वन 
  • 2022 में जुग जुग जियो और भेड़िया

 वरुण धवन को मिले पुरस्कार!

  • स्टूडेंट ऑफ द ईय, के लिए वरुण धवन को 2013 में निर्णायक प्रदर्शन पुरस्कार से सम्मानित किया गया l
  •  वरुण धवन को  हम्टी शर्मा की दुल्हनिया के लिए 2015 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया 
  • फिल्म मैं तेरा हीरो के लिए 2015 में वरुण धवन को हास्य भूमिका मैं सर्वश्रेष्ठ अभिनेता कहां गया l

  सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं वरुण धवन!

  •  वरुण धवन एक बहुत ही पॉपुलर अभिनेता हैl हमेशा सुर्खियों में अपना नाम बनाए रखते हैं lवरुण धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखाई देते हैंl कभी अपनी फिल्म के प्रमोशन को लेकर तो कभी अपने फैंस को जरूरी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया में नजर आते हैं l यही कारण है कि सोशल मीडिया पर वरुण धवन के सब्सक्राइबर बढ़ते जा रहे हैंl