Dnyan

स्टोर रूम में फेंकने से पहले महिला ने सोशल मीडिया पर शेयर की पेंटिंग, रहस्य जानकर उड़ गए होश

पेटिंग, वीडियो और तस्वीरें ऐसी चीजें होती है जिनके जरिए लोग अपनी भावनाओं और कल्पनाओं को व्यक्त करते है। 
 | 
zxz

पेटिंग, वीडियो और तस्वीरें ऐसी चीजें होती है जिनके जरिए लोग अपनी भावनाओं और कल्पनाओं को व्यक्त करते है। पेंटिंग हमारी कल्पना को एक नया रूप देती है इन्हीं पेटिंग्स को लेकर के हाल ही में एक हैरान कर देना मामला सामने आया है। आपको बता दे दरअसल, इंग्लैंड के न्यू हैम्पशायर की एक महिला ने घर में बेकार पड़ी एक पुरानी पेंटिंग की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। इसके बाद उसे जब उस पेंटिंग के बारे में सच्चाई पता चली तो उसके होश उड़ गए। महिला को मालूम हुआ कि जिस पेंटिंग को वह मामूली समझ रही थी उसकी कीमत करोड़ों में है। 

आपको यह जानकर के हैरानी होगी कि जिस पेंटिंग को न्यू हैम्पशायर थ्रिफ्ट स्टोर से केवल 4 डॉलर यानि 332 रुपये में खरीदी थी उसकी वास्तव में कीमत 191,000 डॉलर 1.58 करोड़ रुपये जो हाल ही नीलाम हुई है। आपको बता दे, मशहूर आर्टिस्ट एन.सी. वायथ की लंबे समय से यह पेंटिंग खोई हुई थी ये एक मास्टरपीस थी। रमोना नामक पेंटिंग, पेंसिल्वेनिया स्थित कलाकार द्वारा हेलेन हंट जैक्सन की 1884 की पुस्तक रमोना के 1939 संस्करण के लिए बनाई गई चार पेंटिंग में से एक थी। 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

क्या है इस पेंटिग की खासियत
इस पेंटिंग में एक युवा महिला को दिखाया गया है जो अपनी सौतेली मां के साथ संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। ऑक्शन हाउस बोनहम्स स्किनर ने कहा कि विशेषज्ञों ने इस पेंटिंग को खोया हुआ मान लिया था लेकिन यह न्यू हैम्पशायर कि एक महिला के पास में मिली वह इस पाकर के हैरान रह गयी महिला ने कहा कि उसने यह पेंटिंग अपने स्थानीय सेवर्स थ्रिफ्ट स्टोर से 4 डॉलर में खरीदी थी और लंबे समय से उसके घर में लगी हुई थी जिसे अब वह स्टोर रूम में फेंकने जा रही थी। लेकिन इससे पहले महिला ने फेसबुक पर इसकी एक तस्वीर पोस्ट कर दी जिसके बाद इसका सारा रहस्य खुलकर सामने आया। इसके बाद उनसे चाड्स फोर्ड, पीए में ब्रांडीवाइन संग्रहालय में क्यूरेटर और मेन में लॉरेन लुईस नाम के पूर्व वायथ क्यूरेटर से संपर्क करने का आग्रह किया गया।

Telegram Group (Join Now) Join Now