Business idea : अनार की खेती को छोड़कर इस शख्स ने शुरू की इस फ्रूट की खेती, आज हो रही है मंथली 10 लाख की कमाई

ज्यादातर लोगो को लगता है अनार की खेती में सबसे अधिक कमाई होती है लेकिन ऐसा नहीं है। इसके साथ ही ऐसे भी कई फ्रूट्स है जिससे अच्छी कमाई की जा सकती है। अगर आप केले की खेती भी करते है तो इससे अच्छा लाभ ले सकते है। इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी। आज हम एक ऐसे शख्स के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अनार की खेती छोड़ केले की बागवानी शुरू कर दी। फिर, उनकी किस्मत पूरी तरह से प्लाट गयी। वह अब वे केले की खेती से साल में लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं।
दरअसल, हम जिस शख्स के बारे में बात कर रहे है, उनका नाम प्रताप लेंडवे है। वे महाराष्ट्र का सांगोला के रहने वाले हैं। खास बात यह है कि सांगोला अनार की खेती के लिए फेमस है। यहां के अनार को जीआई टैग भी मिला हुआ है। इसके बावजूद प्रताप लेंडवे अनार की खेती करने के बजाए केले की खेती कर रहे हैं। किसान का कहना है कि केले की खेती से मात्र 9 महीने में उन्हें 90 लाख रुपये की कमाई हो रही है।
अनार की खेती से हुआ काफी कम मुनाफा
प्रताप लेंडवे का कहना है कि वह पहले वे अनार की खेती करते थे। लेकिन इसमें लागत के मुकाबले कम मुनाफा हो रहा था। ऐसे में दोस्तों की सलाह पर उन्होंने केले की खेती शुरू कर दी। संगोला तालुका के हलदहीवडी में केले की खेती है। यहीं पर वे केले की खेती कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने 35 रुपये प्रति किलो की दर से जम्मू कश्मीर के व्यापारियों के हाथे केले की बिक्री की है। इससे उन्हें 6 एकड़ में 90 लाख रुपये की इनकम हुई।
एक एकड़ में 50 टन केले का उत्पादन मिला
किसान प्रताप लेंडवे 6 एकड़ जमीन में केले की खेती करते हैं। उनके खेत के केले की क्वालिटी इतनी अच्छी है कि व्यापारी खुद खेत पर ही आकर उनसे केले की खरीद रहे है। इसके साथ ही वह फसलों की सिंचाई ड्रिप इरिगेशन के जरिए करते हैं। इसका उन्हें फायदा मिला और अच्छी उपज हुई। आपको बता दे, केले के गुच्छे का वजन लगभग 55 से 60 किलोग्राम के बीच है। आपको बता दे, प्रताप को एक एकड़ में 50 टन केले का उत्पादन मिल रहा है। इस तरह प्रति एकड़ 14 लाख रुपये के हिसाब से उन्होंने 9 महीने में केला बेचकर 90 लाख रुपये की कमाई की।