जानिए, एक बाइक की बिक्री से डीलर को होने वाले जबरदस्त लाभ के बारे

ऑफिस हो या अन्य जरूरी काम ज्यादातर लोग ट्रैफिक से बचने के लिए बाइक का इस्तेमाल करते है। आज के समय में हर किसी के घर में बाइक का होना आम बात हो गयी है। अगर आप भी भीड़ भाड़ वाली जगह में रहते है तो आपके पास में बाइक का होना लाजमी सी बात है। बाइक की मांग बढ़ने के कारण सभी बड़ी कंपनियां अपनी एक से बढ़कर एक बाइक की लांचिंग कर रही है जिनकी कीमतें काफी ज्यादा होती है अब 125 CC वाली बाइक के भी आपको एक लाख से अधिक कीमत चुकानी होती है लेकिन क्या आप जानते है इसमें डीलर को कितना लाभ होता है ? यदि नहीं तो आइए जानते है।
एक बाइक की बिक्री पर कितनी होती है कमाई ?
सभी बाइक कंपनियां बाइक को मॉडल और इंजन के मुताबिक मार्जिन तय करती है। डीलर को एक लाख की बाइक पर औसतन 10% से 15% का मार्जिन मिलता है यानि यदि कोई बाइक एक लाख रूपये की है तो उस पर डीलर 10 से 15 हजार रूपये की कमी करता है इसके साथ ही जितनी महंगी बाइक होती है उतना ही अधिक फायदा होता है। हालाँकि यदि आप सेकंड हेंड बाइक लेते है तो उसका मार्जिन कम होता है। इसके साथ ही डीलर का मुनाफा बाइक कंपनी, मॉडल और शोरूम के स्थान के अनुसार अलग-अलग होता है।
ऐसे होती है कमाई
किसी भी ऑटो व्हीकल्स को शोरूम को चलाना काफी खर्चीला रहता है। बाइक डीलर सिर्फ वाहनों की बिक्री से होने वाली कमाई पर निर्भर नहीं रहता है बल्कि वह बाइक साथ में बेचे जाने वाले अलग अलग उपकरण, एक्सेसरीज और स्पेयर पार्ट्स से भी अच्छी कमाई कर लेता है बाइक की एक्सेसरीज का भी एक बड़ा बाजार है मार्केट में यह सस्ते और महंगे हर तरह की एक्सेसरीज मिल जाती है। इनसे डीलर 1000 से 1500 रूपये का फायदा ले लेता है इसके साथ ही डीलर लोन एग्रीमेंट, फाइनेंस और बाइक के इंश्योरेंस पर कमशीन के तौर पर भी कमाई कर लेता है। वहीं कुछ दिलेर बाइक की सर्विसिंग भी करते हैं जो उनकी कमाई का प्रमुख साधन है।