करना चाहते हो बिजनेस, नहीं है पैसे, शुरू करें यह धंधा, कमाई 2 लाख महीना

भारत की सरकार कृषि को बढ़ावा देने के लिए किसानों को वित्तीय सहायता देने की नई-नई योजनाएं लागू करती रहती हैl यह वित्तीय सहायता किसानों को सीधा उनके बैंक खाते मैं दी जाती हैl
पपीता मिटा सकता है गरीबी, कमा सकते हैं लाखों
जी हां, आप केवल पपीते की खेती करके सिर्फ 6 महीने में 18 से 20 लाख रुपए कमा सकते हैंl गांव में रहने वाले किसान बहुत तरह की खेती करते हैं, लेकिन अगर आप भी पपीते(Papaya) की खेती करते हैं तो आपको बाकी खेती से ज्यादा मुनाफा हो सकता है,और साथ ही साथ आपको पपीते की खेती के लिए ज्यादा पूंजी की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी आप कम पूंजी में भी पपीते की खेती कर सकते हैl
खेती से करें 18 से 20 लाख रुपए की आय
आप सभी जानते हैं कि पपीता स्वादिष्ट होने के साथ-साथ विटामिन(Vitamin) और प्रोटीन(Protein)का खजाना भी है,हमारे लिए अनेक बीमारियों में पपीता बहुत लाभदायक होता हैl इसकी खेती से आप उम्मीद से भी ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैंl ज्यादातर किसान अनाजों की खेती करते हैं, तथा बहुत ही काम किसान है जो पपीते की खेती करते हैl
कम ही किसानों के द्वारा पपीते की खेती ना करने के कारण यह आय का एक बड़ा स्रोत हैl आप पपीते की खेती करके कम से कम 18 से 20 लाख रुपए की आए निर्धारित कर सकते हैंl पपीता सभी मौसम में मिलने वाला फल है, और इसकी मांग भी बहुत अधिक होती हैl
कैसे शुरुआत करें पपीते की खेती की
- पपीता उगाने के आपको ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं है, बस आपके पास न्यूनतम जमीन होनी चाहिएl
- पपीते की खेती गर्म नमी युक्त जलवायु में की जा सकती हैl
- अच्छी फसल उगाने के लिए आपको अच्छी गुणवत्ता वाले पपीते के हाइब्रिड बीज लेने होंगेl
खेती के लिए जलवायु व भूमि की आवश्यकताए
-
पपीते को अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस से 44 डिग्री सेल्सियस तक बंद होने पर उगाया जा सकता है, ध्यान रहे न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से कम नहीं होना चाहिएl
-
ध्यान दें की लू तथा पाले की स्थिति से पपीते को बचाना हैl
-
पपीता बहुत ही जल्दी बढ़ाने वाला पेड़ है साधारण जमीन थोड़ी सी गर्मी और अच्छी धूप मिले तो यह पेड़ अच्छा पनपता है, पर इसे अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होतीl
-
पपीते की खेती के लिए 6.5 से 7.5 पीएच मान वाली हल्की दोमट मिट्टी जिसमें जल निकास अच्छा हो सबसे लाभदायक मानी जाती हैl
-
खेती करने का उचित समय फरवरी और मार्च एवं अक्टूबर के मध्य का ही माना जाता है, क्योंकि इस महीना में उगाए गए पपीते अच्छे बढ़ाते हैंl