Dnyan

मजदूरों के लिए खुशखबरी, गांव में रहकर भी कमा सकते हैं 25000 हजार महीना, इस तरह से..

आज के समय में निरंतर बेरोजगारी बढ़ती जा रही है,और रोजगार की तलाश करने के लिए गांव से लोग शहरों की तरफ भागते हैं
 | 
Business idea

Business idea - आज के समय में निरंतर बेरोजगारी बढ़ती जा रही है,और रोजगार की तलाश करने के लिए गांव से लोग शहरों की तरफ भागते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं भारत की 50% आबादी अभी भी गांव में ही रहती हैl अगर आप भी रहते हैं गांव में और सोच रहें हैं कि गांव में पैसे कैसे कमाए, तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत काफी फायदेमंद होने वाला हैl

आईए जानते हैं गांव में रहकर पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं

1.शादियों में टेंट हाउस का काम करके

शादियों में टेंट हाउस का काम करना भी गाँव के लिए  बहुत अच्छा बिजनेस हैl जैसा कि आप जानते होंगे की  बहुत कम गाँवों में ही बारात घर होते हैं, और गाँवों में शादियाँ भी बहुत अधिक होती हैं, इसलिए गाँव में शादी ब्याह के लिए टेंट हाउस वालों की जरुरत पड़ती रहती हैl ऐसे में आप गांव में टेंट का काम शुरू करके महीने मे अच्छा पैसा कमा सकते हैंl

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

2.सब्जी की दूकान खोलकर

आपको बता दे की भारत के बहुत कम गाँव ही ऐसे होते हैं जहाँ पर सब्जी मंडी होती हैl भारत के अधिकांश गाँवों में सब्जी मंडी बहुत दूर शहर में होती है जिसके कारण लोगों को सब्जी खरीदने के लिए बहुत दूर शहर मे जाना पड़ता हैl ऐसे में आप गांव में सब्जी लगाकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैंl

Telegram Group (Join Now) Join Now

3.मुर्गी पालन करके

मुर्गी पालने का बिजनेस गांव में किया जाने वाला बहुत ही लोकप्रिय बिजनेस हैl जिसमे आप कम लागत पर भी बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैंl और इस Business को शुरू करने के लिए आपको कुछ ही चीजों की जरूरत होगी, या तो आप सीधे मुर्गी भी खरीद सकते हैं,और फिर आप इन मुर्गियों के अंडों को बाजार में बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैंl

4.चाय की दूकान खोलकर

आपने अक्सर देखा होगा की गांव में शाम को बड़े बुजुर्ग किसी एक स्थान पर इकठ्ठा होकर ताश खेलते हैं या किसी विषय पर चर्चा करने लगते हैl ऐसे मे आप उस जगह एक छोटी सी चाय की दुकान खोल सकते हैंl और चाय बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैl

5. स्टेशनरी खोलकर

गांव में अक्सर अपने देखा होगा कि बच्चे ज्यादातर बाजार से अपनी पढाई की चीजें देखने के लिए जाते हैं जैसे कॉपी, कलम, किताबें आदि लाया करते हैं ऐसे में अगर आप अपने गाँव में स्टेशनरी की दुकान खोलते हैं तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैंl