भारत में मौजूद 8 अजीब और गरीब रेलवे स्टेशन, जिनका नाम सुनने के बाद आपकी हंसी नहीं हो पाएगी कंट्रोल
ट्रेन में सफर करना किसे नहीं पसंद होता है और यदि फैमिली मेंबर्स और दोस्त साथ में हो इसका मजा ही अलग होता है क्या आप आपने अभी तक काला बकरा नाम के स्टेशन का नाम सुना है

ट्रेन में सफर करना किसे नहीं पसंद होता है और यदि फैमिली मेंबर्स और दोस्त साथ में हो इसका मजा ही अलग होता है क्या आप आपने अभी तक काला बकरा नाम के स्टेशन का नाम सुना है ? इंडिया में कुछ ऐसे स्टेशन है जिनके नाम काफी अजीब होते है इन स्टेशन के बारे में जानने में यदि आप दिलचस्पी रखते है तो आप आज हम आपको ट्रैन से सफर करने की एक ट्रिप की बारे में बता रहा है जिससे आप इन स्टेशनों के बारे में पूरी डिटेल से जान सकेंगे। तो आइए जानते है इस ट्रिप के बारे में जानते है।
काला बकरा
स्थान - जालंधर, पंजाब
जब आप किसी को बताते है कि आप काला बकरा पर है तो कितना अजीब लगता होगा !
कुत्ता
यह स्थान कुर्ग के दक्षिण में, कर्नाटका या कर्नाटका-केरल बॉर्डर के पास में स्थित है।
कुत्ता एक जानवर का नाम होता है लेकिन आपको बता दे, यह एक स्टेशन का भी नाम हैं l यह स्टेशन नागरहोल नेशनल पार्क से केवल 10 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है।
बिल्ली जंक्शन
यह रेलवे स्टेशन सोनभद्र जिला, उत्तरप्रदेश में अवस्थित है।
इस बिल्ली जंक्शन को उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश से जोड़ा गया है। इसी जंक्शन से ही सीमावर्ती राज्यों के रास्ते निकलते हैं
ईब
यह ओड़िसा में है।
देशभर में इस रेलवे स्टेशन का नाम सबसे छोटा है। इससे आप इंटेलिजेंस ब्यूरो समझकर कन्फ्यूज नहीं हो।
घुम
यह स्थान पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग हिमालय पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है।
इस रेलवे को भारत में सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन माना जाता है। जो दार्जिलिंग हिमालय पहाड़ी पर स्थित है वहीं इसकी ऊंचाई 2,258 मीटर है।
पनौती
यह रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में स्थित है
आपको बता दे, उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के एक गांव के लोग पनौती शब्द बोलना छोड़ नहीं पा रहे है इसलिए इस गांव का नाम ही 'पनौती' रख दिया गया।
सुअर
यह उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में स्थित है।
बता दे, रामपुर जिला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मण्डल के अंतर्गत आता है। यहाँ पर प्रसिद्ध रामपुरिया चाकू बनाये जाते है जिससे इस स्टेशन का नाम सूअर रख दिया गया है।
भैंसा
भैंसा आगरा के पास स्थित है।
जैसा की आप जानते है कि आगरा मशहूर है ताजमहल, आगरा किला और पेड़े के लिए मशहूर है और यहाँ पर प्रसिद्ध रेलवे स्टेशन भैंसा भी है।