Dnyan

IAS Interview Questions :- वो कौन सी चीज है जो औरत दिखाती है और मर्द छुपाता है? जानिए सही जवाब

सिविल सर्विस में शामिल होने का सपना बहुत लोगों ने देखे हैं लेकिन काफी कम लोगों का यह सपना पूरा हो पाता है । हर 200 उम्मीदवार में से 2 या 3 ही उम्मीदवार का सपना पूरा हो पाता है। बता दें कि कड़ी मेहनत और लगन के बाद ही आप यह मुकाम को पा सकते हैं।
 | 
IAS Interview Questions

IAS Interview Questions :- सिविल सर्विस में शामिल होने का सपना बहुत लोगों ने देखे हैं लेकिन काफी कम लोगों का यह सपना पूरा हो पाता है । हर 200 उम्मीदवार में से 2 या 3 ही उम्मीदवार का सपना पूरा हो पाता है। बता दें कि कड़ी मेहनत और लगन के बाद ही आप यह मुकाम को पा सकते हैं। आईएएस ( IAS )  बनने के लिए यूपीएससी ( UPSC ) की सिविल सेवा परीक्षा पास करनी पड़ती है। इस परीक्षा में लिखित निकालने के बाद कैंडिडेट को इंटरव्यू देना पड़ता है। ये इंटरव्यू बहुत ज्यादा ही कठिन होता है क्योंकि कभी-कभी इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे सवाल जो लोगों को दिमाग घुमा देता है।

इस इंटरव्यू को देने के लिए कड़ी मेहनत और लगन की जरूरत होती है। क्योंकि इस इंटरव्यू को पास करना काफी मुश्किल है। दोस्तों आपको बता दें कि आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे प्रश्न के बारे में बात करेंगे जो इंटरव्यू में पूछे गए हैं जिससे आपका दिमाग घूम जाएगा और आपको बता दें कि यह प्रश्न से बहुत सारे के कैंडिडेट का सिलेक्शन भी हुआ है। तो आप लोग आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े। 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

Q 1. सवालः शरीर का ऐसा कौन सा अंग, जो बचपन से बूढ़े तक कभी नहीं बढ़ता ? 
जवाबः इस सवाल का सही जवाब है, आंख शरीर का ऐसा अंग होता है तो बचपन से बूढ़े होने तक नहीं बढ़ता। 

Q 2. सवालः वो कौन सी चीज़ है जो औरत दिखाती है और मर्द छुपाता है ?
जवाब: अक्सर इस तरह का सवाल सुनने के बाद घूम जाता है परंतु ये सवाल दिखने में जितना कठिन है इसका जवाब भी  उतना ही सरल है। इसका सही जवाब है पर्स औरत हमेशा पर्स दिखा कर चलती है लेकिन मर्द छुपा के चलते हैं। 

Telegram Group (Join Now) Join Now

Q 3. सवालः शरीर का ऐसा कौन सा अंग, दो बचपन से बूढ़े तक कभी नहीं बढ़ता ?
जवाबः इस सवाल का सही जवाब है, आंखें शरीर का ऐसा अंग होता है तो बचपन से बूढ़े होने तक नहीं बढ़ता। 

Q 4. सवाल: एसी कोन सी चीज़ है? जो हमें एक बार फ्री में मिलती है लेकिन दूसरी बार नहीं ?
जवाब: इस सवाल का उत्तर है हमारे चमकदार सफेद दांत 

Q 5. सवाल: अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं, तो आप क्या करेंगे? 

जवाब: मुझे बहुत खुशी होगी क्योंकि मैं अपनी बहन के लिए आप से बेहतर मैच नहीं ढूंढ सकता। 

Q 6. सवाल: अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोज करता है तो क्या प्रपोज करना अपराध की श्रेणी में आएगा? 
 जवाब: आईपीसी के किसी भी सेक्शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया।