Dnyan

भारत के सबसे बड़े और छोटे रेलवे स्टेशन कौन है? बड़े वाले पर 23 प्लेटफार्म और छोटे पर है ही नहीं

विविधताओं से भरा हमारा देश भारत! जहां हमें कई प्रकार की ऐसी चीज देखने को मिलती हैं, जो कि वाकई चौकाने वाली होती है। चाहे वह धार्मिक जगह से जुड़ी हो या फिर कोई स्टैचू हो या कोई इमारत।
 | 
railway stations

विविधताओं से भरा हमारा देश भारत! जहां हमें कई प्रकार की ऐसी चीज देखने को मिलती हैं, जो कि वाकई चौकाने वाली होती है। चाहे वह धार्मिक जगह से जुड़ी हो या फिर कोई स्टैचू हो या कोई इमारत। और वहीं अगर हम बात करें तो कहीं जाने आने की कहीं भी जाने आने के लिए हम सबसे ज्यादा रेलवे की मदद लेते हैं क्योंकि यह काफी सुविधाजनक और आसान होता है। देखा जाए तो भारत में काफी रेलवे स्टेशन है। कुछ छोटे हैं तो कुछ बड़े कुछ ऐसे भी स्टेशन है जो उन्हें रेलवे के सबसे छोटे स्टेशनों में से एक माना जाता है। आज हम इन्हीं के बारे में आपको अपने पूरे लेख में बताएंगे।

भारत के यह रेलवे स्टेशन

अपनी अलग ही खासियत के चलते भारत के यह रेलवे स्टेशन काफी अलग है। कुछ जरूरत से छोटे हैं तो कुछ जरूरत से ज्यादा बड़े। बल्कि एक स्टेशन ऐसा है जो की बेनाम है। इसके अलावा कई ऐसे रेलवे स्टेशन है जिन्हें देखने के लिए लोग दूर-दराज से आते हैं। हर राज्य में कहीं ना कहीं आपको एक ना एक ऐसा रेलवे स्टेशन मिल जाएगा जो कि अनोखा होगा। लेकिन अगर सिक्किम की बात करें तो यहां पर कोई भी रेलवे स्टेशन ही नहीं है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

उड़ीसा के यह दो रेलवे स्टेशन जिनका नाम आईबी नदी के नाम से रखा गया है। क्योंकि यह दोनों ही स्टेशन आईबी नदी के करीब है। जिन्हें 1891 में बनाया गया था। अगर देखा जाए तो यह रेलवे समुद्र तट से 270 मीटर की ऊंचाई पर बनाए गए हैं। अगर आप उड़ीसा जाने की सोच रहे हैं तो, इस रास्ते से जरुर सफर करें क्योंकि यह वाकई अपने-अपने अनोखा है।

Telegram Group (Join Now) Join Now

पेनुमुरू का रेलवे स्टेशन

आईबी नदी के जैसा ही तेनु मुर भी एक छोटा सा रेलवे स्टेशन है जो कि आंध्र प्रदेश में है गुंटूर जिले मैं यह स्टेशन साउथ मिडिल रेलवे का स्टेशन का हिस्सा भी रहा है आंध्र प्रदेश में स्थित इस रेलवे स्टेशन के अंतर्गत एक भी प्लेटफार्म नहीं है।

सुरेली का रेलवे स्टेशन

राजस्थान का एक रेलवे स्टेशन, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के रेलवे स्टेशन के साथ-साथ हम कैसे भूल सकते हैं। राजस्थान के सुरेली रेलवे स्टेशन को सबसे छोटे स्टेशनों में गिना जाता है। यहां पर भी एक प्लेटफार्म उपलब्ध नहीं है, किसी के साथ यहां खड़े रहने के लिए एक शेड भी उपलब्ध नहीं है।

सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन

मुंबई जैसी महानगरी में भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन हावड़ा जंक्शन है, जिसमें दो स्टेशन नहीं बल्कि 23 प्लेटफार्म उपलब्ध है। इसी के साथ यहां छत्रपति शिवाजी भी काफी सुंदर रेलवे स्टेशनों में से एक माना जाता है। 1853 में यह स्टेशन बनाया गया था और साथ ही यह भारत का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन भी माना जाता है।