Dnyan

मात्र 100 रूपए में बिक गया साढ़े 6 करोड़ का फ्लैट, लोकेशन देखकर आप भी रह जायेगे हैरान

हर कोई चाहता है कि उनके सपनो का घर बने और वहां वह आराम से रह सके। लेकिन महंगाई के चलते ज्यादातर लोगों का यह सपना पूरा नहीं हो पाता है

 | 
dfd

हर कोई चाहता है कि उनके सपनो का घर बने और वहां वह आराम से रह सके। लेकिन महंगाई के चलते ज्यादातर लोगों का यह सपना पूरा नहीं हो पाता है ऐसे में आज हम आपको अच्छी खबर दे रहे है जिसके तहत आप सिर्फ 100 रूपये घर खरीद सकते है इसके साथ ही आपको पूरी लाइफ कर्ज भी नहीं झेलना पड़ेगा ? तो आइए जानते है इसके बारे में डिटेल से जानते है। 

रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दे, ब्रिटेन में एक 6.6 करोड़ की कीमत वाले आलीशान घर सिर्फ 100 रुपये की कीमत में बेचा जा रहा है ऐसा अफोर्डेबल हाउसिंग के लिए किया जा रहा है इसके साथ ही लुइ टाउन की सरकार इस तरह का फैसला ले रही है आपको बता दे,  कम्युनिटी लैंड ट्रस्ट ने हाल ही में यहाँ पर पर 11 फ्लेट्स बेचे है और अब ट्रस्ट ने 1 मिलियन पाउंड की लागत से इस प्रापर्टी के रेनोवेशन का प्रपोज़ल दिया है। 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

इस वजह से सस्ते में बेचे जा रहे है फ्लेट्स 
ब्रिटेन के डेविड हैरिस का कहना है कि फ्लैट्स को ओपन मार्केट में नहीं बेचा जा रहा है क्योंकि इससे किफायती अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोविज़न  का उल्लंघन होता है इसके साथ ही लूई में घरों को किराये पर लीज़ पर दिया जाता है। यहाँ पर री डेवलपमेंट स्कीम के तहत सस्ते में लिए गए घरों के रेनोवेशन के बाद भी ये निश्चित किया जाएगा कि इनका इस्तेमाल अफोर्डेबल हाउसिंग के लिए किया जाना है इसके साथ ही बेचे गए घरों में ज्यादातर घर वह है जहां पर लोग छुट्टियां बिताने के दौरान रहते है। 

Telegram Group (Join Now) Join Now

इनमे ज्यादा हॉलीडे होम्स है शामिल 
इन घरों में ज्यादातर को सेकंड होम के तौर पर क्लासिफाई किया गया है। यहाँ पर 13 हज़ार से ज्यादा घर हॉलीडे होम्स के रूप में शामिल है  जिनके मालिक यहाँ नहीं रहते है लेकिन वह यहां सिर्फ छुट्टियां मनाने आते हैं। इसे रेनोवेट करना साल 2021 में ही घाटे का सौदा बताया गया था, यही वजह है कि उच्च रख-रखाव से बचने के लिए इन फ्लैट्स को कम दाम पर बेचा जा रहा है।