Dnyan

अगर आप भी चाहते हैं अपने बेटे को सफल देखना, तो तुरंत सिखाये ये 5 आदतें, सभी लोग करेंगे इज्जत

अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बेटा बड़ा होकर अच्छा इंसान और जेंटलमैन बनें, और लोग उसकी इज्‍जत करें,तो इसके लिए आपको उसे बचपन से ही एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित करना होगा
 | 
your son successful

हर माता-पिता सपना होता है कि उसका बेटा अच्छी संगत में रहे और अच्छे संस्कार सिखे,जैसा की आप जानते है की आज के समय मे बच्चों को अच्छी परवरिश देना कितना मुश्किल और चुनौतीभरा काम होता जा रहा हैं,ये पेरेंट्स से बढ़कर कोई नहीं जान सकता हैं।

इसलिए अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बेटा बड़ा होकर अच्छा इंसान और जेंटलमैन बनें, और लोग उसकी इज्‍जत करें,तो इसके लिए आपको उसे बचपन से ही एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित करना होगा

क्योकि बच्चों के लिए उनके माता-पिता ही उनके आदर्श होते हैं, और उनके द्वारा सिखाई गई बातों को वे जीवनभर अपने जहन में रखते हैं। खासतौर से बेटों की परवरिश में पिता का बहुत अहम रोल होता हैl 

 बेटों को सिखाई जाने वाली 5 आदतें

1.सिखाएं अच्छा व्यवहार

किसी भी बच्चे में सबसे पहले जो चीज दिखाई देती है वह होती है उसका व्यवहार। माता-पिता का फर्ज होता है की वह अपने बच्चों को अच्छे संस्कार और शिक्षा दे l जिनसे की वह आगे चलकर जिद्दी न बन सके और बड़ों का आदर करें,बुजुर्गों के साथ सम्मान से बात करें और छोटों से प्यार करें l

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

2.महिलाओं का सम्मान करना सिखाये

ये आज के समय की सबसे अहम सीख है जो हर मा बाप को अपने बेटे को बचपन से देनी चाहिए। उन्हें यह शिक्षा देनी चाहिए कि जिस प्रकार वह अपनी मां और बहन की इज्जत करते हैं उसी प्रकार उन्हें बाहर की सभी महिलाओं को भी सम्मान देना चाहिए l इससे आपका बेटा न केवल अपनी पत्नी और दोस्त बल्कि अपने और आपके परिवार की भी हर स्त्री का आदर और सम्मान करेगा l

Telegram Group (Join Now) Join Now

3.संवेदनशील बनना सिखाएं

लड़को को अक्सर दिल मजबूत रखने की सलाह दी जाती हैl लेकिन माता-पिता का फर्ज होता है उसे संवेदनशील बनाएं जिससे वह लोगों की भावनाओं और जरूरत को समझ सके और मजबूरी के समय उनकी सहायता कर सकेl

4.शेयर करना सिखाएं

माता-पिता फर्ज होता है कि वह अपने बच्चों को सभी चीजें, जैसे खाने की वस्तुएं या पहनने के कपड़े हो या अन्य कोई चीज हो, दूसरे बच्चों के साथ शेयर करना सीखना चाहिए l  ऐसा करने से बच्चे के मस्तिक का विकास विकास होता है और शेयरिंग की वजह से वह दूसरे बच्चों के साथ अच्छी तरह से घुल मिलना भी सीख जाता हैl

5.बेसिक कुकिंग सीखने

आज के समय में कहां जाता है कि खाना बनाना महिलाओं का काम होता हैl लेकिन मां-बाप का फर्ज होता है कि वह अपने बेटों को भी बेसिक खाने को बनाने का तरीका सिखाएं, जिससे कि वह आगे किसी के मोहताज न हो सके, और बाहर के खाने से भी बच सके l