Dnyan

Traffic challan : ट्रैफिक चालान से बचना है तो मोबाईल में डाउनलोड करे ये ऐप, फिर कभी नहीं कटेगा चालान

जैसा कि आप जानते हैं की आज के समय में देश के कई बड़े शहरों में ट्रैफिक पुलिस ओवरस्पीड चालान के लिए कैमरे का इस्तेमाल करती हैl कई बार वाहन की स्पीड ना चाह कर भी तेज हो जाती हैl
 | 
Traffic challan

Traffic challan:आज शहरों में हर जगह ट्रैफिक कैमरा लगे हुए होते हैlजिससे कारण छोटी सी भी ग़लती होने पर हमारा चालान कट जाता है,पर आज हम आपको एक ऐसी एप्प के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप चालान काटने से बच सकेंगे और आपके काफी सारे पैसे भी बच जायेगेl इस ऐप के द्वारा पहले ही जान जाएंगे की आप कैमरे की निगरानी में हैl

 आईए जानते हैं पूरी जानकारी

जैसा कि आप जानते हैं की आज के समय में देश के कई बड़े शहरों में ट्रैफिक पुलिस ओवरस्पीड चालान के लिए कैमरे का इस्तेमाल करती हैl कई बार वाहन की स्पीड ना चाह कर भी तेज हो जाती हैl ऐसे में ट्रैफिक पुलिस की ओर से ऑनलाइन चालान काट दिया जाता हैl लेकिन आज बढ़ती टेक्नोलॉजी ने इस समस्या का भी समाधान निकाल लिया हैl

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

मोबाइल में कुछ ऐसे app होते हैं, जिन्हें आप अपने फोन में डाउनलोड करके चलन से बच सकते हैंl और अपने पैसों को बचा सकते हैंl इस ऐप में आपको कई तरीके की सुविधा भी दी जाएगीl यह ऐप 100 मीटर पहले ही बता देगी की स्पीड कैमरा कहां लगा हुआ हैl

आपने अक्सर सुना होगा कि भारत में ओवर स्पीड के कारण कई सड़क हादसे देखने व सुनने को मिलते हैंl जिसके कारण हजारों लोग अपनी जान गवा बैठे हैंl इन्हीं हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ओवरस्पीड का ध्यान रखने और ट्रैफिक रूल्स फॉलो करवाने के लिए कई तरह के एक्शन उठती है। इतना ही नहीं ओवरस्पीड को रोकने के लिए पुलिस सड़कों पर ओवरस्पीड कैमरा लगाकर रखती है। जिससे इन सड़क हादसों को रोका जा सकेl

Telegram Group (Join Now) Join Now

Radarbot ऐप से नहीं कटेगा चालान

iPhone यूजर्स के लिए App Store पर ये ऐप मौजूद है। इस app मे Speed camera navigate आसानी से किया जा सकता है। और कंपनी दावा करती है कि ये ऐप GPS के द्वारा काम करता है। speed camera आने से पहले ही ये ऐप notification देना शुरू कर देता है। साथ ही ये traffic light पर भी केडी नजर बनाए रखती हैl यह ऐप हमें रोड पर ओवर स्पीड की जानकारी भी देती हैl कंपनी इस बात का दावा करती है कि इस ऐप्प को किसी भी देश में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। यह app विदेश यात्रा करने वालों के लिए बराबर काम करती है।