Dnyan

Retirement पर लेना चाहते है 2 लाख तक की पेंशन, तो करना होगा एक छोटा सा काम

एक सरकारी कर्मचारी के लिए रिटायरमेंट की प्लानिंग करना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए सबसे खास जो इंस्ट्रुमेंट NPS होता है।
 | 
c

एक सरकारी कर्मचारी के लिए रिटायरमेंट की प्लानिंग करना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए सबसे खास जो इंस्ट्रुमेंट NPS होता है।  रिटायरमेंट प्लानिंग करते समय आपको उलटी कैलकुलेशन करने की जरूरत है यानि की आपको देखना होता है आप कितने पैसे निवेश करना चाहते है। बल्कि आपको ये सोचने की जरूरत है कि रिटायरमेंट पर आपको कितने पैसे चाहिए होंगे। 
आज के समय में अच्छी लाइफ जीने के लिए मंथली 50 हजार रूपये जरूरी होते है इसमें से घर का किराया, गाड़ी का खर्च, आपका खाना-पीना-घूमना सब कुछ आ जाता है। यदि इस समय आपकी उम्र 30 है आप 60 साल की उम्र में रिटायरमेंट लेना चाहते है तो आपको  3-4 गुना पैसे चाहिए होंगे यानी आपको रिटायरमेंट पर हर महीने करीब 2 लाख रुपये की जरूरत होगी। अब सोचने की बात यह है कि इतने पैसे कहा से आएँगे। 

रिटायरमेंट पर आपके पास होते है दो विकल्प 
आप जब भी रिटायर हो रहे है तो आपके पास में दो ऑप्शन होते है एक तो सारे पैसों को किसी एन्युटी प्लान में लगाकर उससे पेंशन में लगा दो या फिर 60 फीसदी रकम निकाल लो और बचे हुए 40 फीसदी से एन्युटी प्लान बना लो। रिटायरमेंट पर एनपीएस का कम से कम 40 फीसदी हिस्सा तो एन्युटी प्लान में लगाना ही होता है। और इस पर आप पेंशन भी बना सकते है जिसकी जरूरत आपको हर महीने पड़नी वाली है। 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

कितना कॉर्पस होना है जरूरी 
वर्तमान समय में FD रेट की बात करे तो 6-7 फीसदी के करीब रहते हैं। ऐसे में आप जब भी रिटायर होंगे उस समय आपको 5 %  तक का ब्याज मिल जाता है वहीं ऐसे में अगर आपको हर महीने 2 लाख रुपये चाहिए तो सालाना आपको 24 लाख रुपये का ब्याज चाहिए होगा। अगर 5 फीसदी की दर पर आपको 24 लाख रुपये ब्याज चाहिए तो इसके लिए आपके पास करीब 5 करोड़ रुपये का कॉर्पस होना 

Telegram Group (Join Now) Join Now