विदेश मंत्री ने दिया बड़ी खुशखबरी, अब चिप वाले ई-पासपोर्ट मिलेंगे, जिसमे होंगे 41 एडवांस फीचर

Passport Seva Programme : पासपोर्ट की चाह रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। भारत जल्द ही पासपोर्ट सेवा पोग्राम के दूसरे चरण को शुरू करने जा रहा है। पासपोर्ट सेवा दिवस के मौके पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ये बात कही है। लोगों को अब नए और अपग्रेड किए हुए ई-पासपोर्ट मिलेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की ई-पासपोर्ट वर्तमान पासपोर्ट बुकलेट जैसे ही होंगे, अंतर बस इतना होगा कि उसमे बुकलेट के बीच के किसी एक पेज पर रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन चिप और आखिर में छोटा फोल्डेबल एंटीना रहेगा।चिप में हमारी बायोमीट्रिक डिटेल और वो सब बातें होंगी, जो बुकलेट में पहले से हैं।
41 एडवांस फीचर वाले नए पासपोर्ट से140 देशों के हवाई अड्डों पर इमिग्रेशन प्रक्रिया मिनटों में पूरी होगी।
अगले 2 महीने के अंदर देश के आम नागरिकों को ई पासपोर्ट मिल सकता है l क्योंकि बताया जा रहा है की चिप ई वाले पासपोर्ट के तकनीकी परीक्षण लगभग पूरे हो चुके हैंl इंडियन सिक्योरिटी प्रेस नासिक को 4.5 करोड़ चिप पासपोर्ट छापने का ऑर्डर मिला हैl इसलिए अब तक उन्होंने 70 लाख ई पासपोर्ट की ब्लैक बुकलेट छाप दी है l
अगर आप भी विदेश जाने की चाहत रखते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर हैl दरअसल बात यह है कि विदेश जाने के लिए वीजा से पहले पासपोर्ट जरूरी होता हैl लेकिन हर देश का अलग-अलग पासपोर्ट होता है l इसलिए लोगों की विदेश यात्रा आप आसानी से होगी क्योंकि विदेश मंत्रालय ने कहा है कि नागरिकों को अब नए और अपग्रेड किए हुए ई पासपोर्ट मिलंगेl
भारत देश जल्द ही पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम का दूसरा चरण शुरू करने जा रहा हैl इस चरण मे नए और अपग्रेडेड ई-पासपोर्ट शामिल हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पासपोर्ट सेवा दिवस के अवसर पर यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे लोग आसानी अपग्रेडेड आधार पर पासपोर्ट बनवा सकेंगे, और अपनी विदेश जाने की योजना को पूरा कर सकेंगेl
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पासपोर्ट दिवस के मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री के ईज ऑफ लाइफ मंत्र को आगे बढ़ाते हुए हम डिजिटल इको सिस्टम को और बेहतर बना रहे हैं। जिससे लोग आसानी से विदेशों की यात्रा भी कर सकते l
चिप वाले पासपोर्ट के लिए केंद्रों पर भीड़ न हो, इसलिए योजना चरणबद्ध तरीके से लागू होगी। इसके लिए पासपोर्ट सेंटर्स तकनीकी रूप से अपग्रेड किए जा रहे हैं।