Dnyan

रेलवे ट्रैक का ऐसा रूट जहां 3 किलोमीटर यात्रा के लिए देना पड़ता है 1145 रुपये, जाने रुट नाम और खासियत

19वीं शताब्दी में भारतीय रेलवे की स्थापना भारत में हुई थी। भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेलवे प्रणाली में से एक है। यहां पर हर दिन हजारों पर्यटक और स्थानीय लोगों की सेवा की जाती है।
 | 
Railway

19वीं शताब्दी में भारतीय रेलवे की स्थापना भारत में हुई थी। भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेलवे प्रणाली में से एक है। यहां पर हर दिन हजारों पर्यटक और स्थानीय लोगों की सेवा की जाती है। जब लोगों को लंबी यात्रा करनी होती है तब वह अक्सर ही रेलवे के बारे में ही सोचते हैं क्योंकि रेलवे से यात्रा करना आरामदायक होता है। भारत की पहली यात्री ट्रेन ने मुंबई से ठाणे तक यात्रा की जिसमें कुल 400 यात्री और इसकी दूरी 1.6 किलोमीटर थी। वहीं पर से भारतीय रेलवे एक महाशक्ति उद्योग के रूप में विकसित हो चुका था।

अगर वर्तमान समय की बात की जाए तो वर्तमान समय में प्रतिदिन 14300 से भी अधिक ट्रेन भारत में चलती हैं। 23 मिलियन से भी अधिक लोग इस सुविधा का फायदा लेते हैं और लाखों लोगों को रेलवे ने रोजगार भी प्रदान किए हैं।

भारतीय रेलवे में बहुत कुछ ऐसा भी है जिसे सुनकर हैरानी होती है और लोगों को झटका भी लगता है। जी हां बिल्कुल भारत में एक ऐसी भी ट्रेन रूट है जिसमें केवल दूरी 3 किलोमीटर की है इसके बावजूद भी लोग ट्रेन से ही वहां पर यात्रा करते हैं। यह दूरी नागपुर और अजनी स्टेशन के बीच की है। यहां पर एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन पर पहुंचने के लिए केवल 9 मिनट का समय ही लगता है परंतु किराया सुनकर आपका भी होश उड़ जाएंगे।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

ऑनलाइन पोर्टल Ixigo app के अनुसार नागपुर से अजनी तक जाने के लिए जनरल क्लास भोगी की टिकट केवल ₹60 की है। इसी के साथ अगर स्लीपर की बात की जाए तो उसमें स्लीपर क्लास की कीमत 175 रुपए है और थर्ड एसी की बात की जाए तो उसमें केवल कीमत ₹500 की है। सेकंड एसी की कीमत 750 रुपए की है लेकिन अगर फर्स्ट क्लास एसी की बात की जाए तो उसके रेट सुनकर तो आपके हाथ-पाथ जरूर ठंडा हो जाएंगे। जी हां बिल्कुल क्योंकि फर्स्ट क्लास एसी का किराया 1145 रुपये है।

Telegram Group (Join Now) Join Now

नागपुर से अजनी तक रेल मार्ग

भारत का यह लोकप्रिय गंतव्य में से एक स्थान है। अजनी से नागपुर ट्रेन मार्ग यहां पर लगभग 1000 से भी अधिक यात्री ट्रेन की यात्रा करना पसंद करते हैं और हर दिन ना जाने कितने ही लोग इस रेल मार्ग पर यात्रा भी करते हैं। केवल 13 आईआरसीटीसी ट्रेन दो स्टेशन यानी अजनी से नागपुर के बीच ही चलती है।

अजनी से नागपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों के नाम

अजनी से नागपुर तक जाने के लिए यात्री सेवाग्राम एसएफ, एक्सप्रेस विदर्भ एसएफ एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, निजामुद्दीन दक्षिण एसएफ एक्सप्रेस, एक्सप्रेस जैसी दैनिक ट्रेन इस रूट पर चलती है। लोग अपनी पसंद के अनुसार ट्रेन का चयन कर सकते हैं। यह वह ट्रेन है जो प्रतिदिन इस रूट पर चलती है।

इसके अलावा कुछ ट्रेन ऐसी भी है जो साप्ताहिक तौर पर चलाई जाती है। जैसे कि सेवाग्राम एसएफ एक्सप्रेस, विदर्भ एसएफ एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, निजामुद्दीन दक्षिण एसएफ एक्सप्रेस, एक्सप्रेस जैसी ट्रेन इस में शामिल है जो केवल साप्ताहिक तौर पर ही चलती है।