भारत के इस राज्य में बहुत जल्द ही नजर आने वाली है चौथी वन्दे भारत ट्रैन, इनकी विशेषता है सबसे अलग

भारत में भारतीय रेलवे द्वारा वंदे भारत ट्रेन के नेटवर्क तेजी से बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस कड़ी में बहुत सारी लाइन जुड़ती हुई भी दिखाई दे रही हैं। भारतीय रेलवे के द्वारा यात्रियों के लिए तरह-तरह की सुविधाओं पर लगातार काम किया जा रहा है। इसी को देखते हुए अब राजस्थान के यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से चौथी बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सौगात में देने जा रही है। देखते ही देखते वंदे भारत एक्सप्रेस पूरे भारत में अपने पैर पसारती हुई दिखाई दे रही है। इससे न केवल यात्रियों के समय का बचाव हो रहा है बल्कि यात्रियों को इसमें बहुत सारी सुविधाएं भी प्राप्त हो रही हैं।
इन सभी के चलते हुए राजस्थान के यात्रियों के लिए रेलवे ने अब चौथी बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की मांग सरकार से करती हुई दिखाई दे रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जयपुर से चंडीगढ़ के बीच चलाई जाएगी। हालांकि यह ट्रेन कब शुरू होने वाली है इसका कितना किराया होगा इन सभी की अभी तक आधिकारिक कोई भी घोषणा नहीं की गई है, परंतु रेलवे सूत्रों के अधिकारियों के द्वारा यही बताया जा रहा है कि जयपुर से इस ट्रेन को जल्द से जल्द शुरू किया जा सकता है।
राजस्थान में है तीन वंदे भारत ट्रेन
भारतीय रेलवे ने इस बात की जानकारी दी है कि चौथी वंदे भारत ट्रेन उन तीन वंदे भारत ट्रेन से बिल्कुल अलग होने वाली है जो पहले से ही राजस्थान में चल रही हैं। वर्तमान समय में राजस्थान में तीन वंदे भारत ट्रेनों का संचालन पहले से ही है।
इसमें से पहली ट्रेन जोधपुर से साबरमती तक चल रही है। वहीं दूसरी ट्रेन जयपुर से उदयपुर तक की है और तीसरी जयपुर से दिल्ली के बीच चल रही है। यह तीनों वंदे भारत ट्रेन एकदम सफल रही है। इससे यात्रियों को बहुत सारी सुविधाएं भी प्राप्त हो रही हैं।
इन सभी जानकारी के बीच पिछले कुछ समय से अंबाला डिवीजन में चंडीगढ़ जयपुर रेल ट्रैक पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की मांग बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। इस पर भारतीय रेलवे ने आधिकारिक घोषणा भी जारी कर दी है इसीलिए राजस्थान में चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जल्द ही देखने को मिलेगी।
सुविधा भी होगी अलग
चौथी वंदे भारत ट्रेन में सभी प्रकार की सुविधा अलग बताई जा रही हैं। इसके अनुसार नई सेमी हाई स्पीड ट्रेन का संचालन किया जाएगा जो पहले से राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन चल रही है उसके अलग और तेज हाई स्पीड की ट्रेन का संचालन होने जा रहा है। इससे यात्रियों का समय भी बचेगा और उनको सुविधा भी मिलेगी।
दूसरी तरफ 4 साल के बाद रतलाम बांसवाड़ा डूंगरपुर रेलवे लाइन पर फिर से रेल संचालन का काम शुरू किया जा रहा है। भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार से अधिग्रहीत जमीन की मांग भी की है जिससे वह चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस का जल्द से जल्द निर्माण शुरू कर सके।