अगर आपको लाखपती बनना है तो अपनाए पोस्ट ऑफीस के ये धांसू स्कीम, 250 रूपए इन्वेस्ट करने मिलेगा 5.22 लाख

अगर आप भी हैं, बेरोजगार और घर मे खाली बैठे रहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम आ सकती हैl क्योंकि पोस्ट ऑफिस दे रहा है,आपको एक सुनहरा मौका लखपति बनने का, जिसमें आपको ढाई सौ रुपए निवेश करने पर मिलेंगे 5.22 लाख रुपए, वैसे तो पोस्ट ऑफिस हमेशा अपने ग्राहकों के लिए नई-नई स्कीम लेकर आता रहता हैl और इन स्कीमो का लाभ बहुत सारे लोग उठाते हैंl
अगर आप निवेश कर करोड़पति बनना चाहते हैं तो डाकघर की यह योजना आपके लिए बेहतर है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें पैसा डूबेगा भी नहीं और आपके पास अच्छी-खासी राशि भी जमा हो जाएगी। दरअसल, भारतीय डाक विभाग केंद्र सरकार के अधीन संचालित होता हैl ऐसे में यहां पैसा डूबने का कोई सवाल ही नहीं है।ऐसे में आप जितना चाहे उतना निवेश कर सकते हैं। डाकघर में कुछ ऐसी स्कीम हैं, जो आपको कुछ सालों में अच्छा मुनाफा देती हैl
लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं,जिन्हें इन स्कीमों के बारे में कुछ जानकारी नहीं होती हैl इसी कारण वह इन स्कीमों का लाभ भी नहीं उठा पाते हैंl लेकिन आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आपको एक अच्छा खासा रिटर्न मिल सकता हैl
आवर्ती जमा (Recurring deposit scheme)
आवर्ती जमा एक ऐसी स्कीम है, जहां इस समय पोस्ट ऑफिस में आवर्ती जमा की ब्याज दर 5.8% वार्षिक हैl अगर हम पोस्ट ऑफिस में 5 वर्ष के लिए रिकरिंग डिपॉजिट करवाते हैं तो उसके बाद हमें अच्छे रिटर्न के लाभ मिलते हैंl लेकिन ग्राहक एक निश्चित समय के लिए आवर्ती जमा का विकल्प चुनते हैंl
आईए जानते हैं 5 वर्षीय आवर्ती जमा योजना क्या है:( 5- years post office Recurring deposit account )
-
छोटी-छोटी किस्तों में बड़ी बचत करने के लिए (RD account scheme) एक बेहतर विकल्प हैl
- आवर्ती जमा खाता खोलने के लिए आप 10 रुपए प्रतिमाह जमा करके खाता खोल सकते हैंl
- इस स्कीम में लगातार 5 साल तक हर मैं पैसा जमा करना पड़ता हैl
- आवर्ती जमा खाते में ग्राहक जितना चाहे अपने खाते में पैसा जमा कर सकता हैl
- अगर आवर्ती जमा खाता महीने की 15 तारीख को खोला गया है,तो किस्त जमा करने की अगली तारीख 15 तारीख की होगी l
पोस्ट ऑफिस की RD ब्याज दर
पोस्ट ऑफिस की आरडी ब्याज दर मे 5.8% वार्षिक ब्याज दर निर्धारित की गई हैl अगर आप इस योजना क़े अंतर्गत 250 रुपए रोज क़े जमा करते हैंl और महीने के 7500 रुपए 5 सालों तक जमा करते हैं, तो उसके बाद आपको 5.22 लाख रुपए का मुनाफा मिलेगा l