ये है दुनिया के 10 सबसे सस्ते देश, यहाँ के लोग करते हैं मौज, सभी के पास गाड़ी बांग्ला AC और फ्रिज है

आज के समय मे महंगाई के जाल में सभी लोग फसे हुए हैं । जिस महंगाई से लोगों की लाइफ पर भी फर्क पड़ा है, ऐसी बढ़ती महंगाई मे कोई भी एक आलिशान लाइफ नहीं जी सकता। आज हम आपको ऐसे ही 10 देशो के बारे मे बताने वाले हैं, जो देश इतनें सस्ते हैं जो बदल देंगे आपकी लाइफ आइए जानते हैं। इन सभी देशों के लोगो के पास गाड़ी, बांग्ला AC और फ्रिज हैं।
1. सर्बिया
यदि आप रोमनस्क्यू और बैरोक के एतेहासिक कलाकृतियों को पसंद करते है, उनकी कलाकृतियों से प्यार है । तो आपके लिए सर्बिया के बारे में जानना दिलचस्प होगा, इस देश की मासिक लागत $711 हैं ।
2. मेक्सिको
ये दूसरा नंबर का सबसे बड़ा लैटिन अमेरिकी देश हैं, इसमें स्पेनिश भाषाई लोग रेहते है, इस देश की आबादी बहुत अधिक हैं । यहा रहनें के लिए 678 डॉलर या 13,588 पेसो कर महीने की लागत है। मेक्सिको अपनी प्राचीन संसकृति से भी जाना जाता हैं ।
3. दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका में बिना किसी भाषा विवाद के सबको एक मात्र सस्ती विलासिता उप्लब्ध कराता हैं, यहाँ अंग्रेज़ी भाषा को सर्व प्रथम स्थान प्राप्त है। इस देश की प्रति माह लागत $937 है। इसको भी एक सस्ता देश माना जाता है।
4. चीन
चीन एक बड़ी आबादी वाला देश है, यहाँ रहने के लिए प्रति माह लागत 752 डॉलर या चीनी मुद्रा में 5415 युआन है। चीन मे अधिक औसत वेतन होने के कारण ये एक अच्छा अर्थव्यवस्था वाला देश हैं ।
5. पेरू
पेरू अपने जाने -माने इतिहास से जाना जाता हैं, ये भी एक सस्ता देश है, इसकी प्रति माह लागत 630 डॉलर है। इसकी एतिहासिक संस्कृति बहुत सुंदर हैं और प्राकृति से जड़ी है।
6. पोलैंड
पोलैंड एक सस्ता यूरोपीय देशों में एक है, इसकी प्रति लागत 882 डॉलर है , पोलैंड अपने आप मे एक बेहद खुबसूरत है । पोलैंड 23 राष्ट्रीय उद्योगों में एक माना जाता है ।
7. वियतनाम
वियतनाम एक बेहद सुंदर देश हैं, ये दक्षिण एशिया का दूसरे स्थान पर आने वाला सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है । ये भी एक सस्ता देश है, इसकी प्रति माह लागत 639 डॉलर है ।
8. मलेशिया
मलेशिया एक शानदार देश है, इसकी प्रति माह लागत 652 है । ये सस्ते देशो मे से एक है ये भी एक खुबसूरत देश हैं ।
9. कोस्टा रिका
कोस्टा रिका की लागत अन्य देशों के मुकाबले अधिक पाई जाती है, इसकी प्रति माह लागत 852 डॉलर है ।
10. फीजी आइलैंड
इस देश की प्रति माह लागत 773 डॉलर (अमेरिकी मुद्रा) है, फीजी आइलैंड की आबादी लगभग 900,000 हैं ।