पहले ही दिन ये IPO करेगा मालामाल, निवेशकों का मिला बेहतरीन रिस्पांस, GAMP में भी दिखा गजब का उछाल

IPO मार्किट की हो रही है शुरुआत, सबको मिलने वाला है, एक golden chance है। Syrma SGS Technologies कंपनी ने पहले IPO मार्केट में बेहद अच्छा परफॉर्म किया और सभी कंपनियों की लिस्टिंग के दिन सभी इन्वेस्टर्स को शानदार कमाई का लाभ पहुंचाया। अब (DreamFolks Services IPO) वही कहानी दोहराने जा रहा हैं। ग्रे मार्केट में (dreamfolks service IPO) ने एक शानदार नाम बनाया हुआ है, जो की ये बात साफ शब्दों मे बता रहा है कि यह IPO भी अपने इन्वेस्टर्स के लिए एक शानदार मोका साबित होगा, उनको मालामाल बनाने का।
बेअसर हुआ GMP
Dreamfolks service IPO को एक शानदार रिस्पांस मिला था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए reserve रखी गई इस category तीन दिनों में 70.53 गुना तक सब्सक्राइब किया गया, इसी प्रकार नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स IPO को 37.66 गुना सब्सक्राइब किया गया, रिटेल इन्वेस्टर्स को 43.66 गुना सब्सक्राइब किया गया। इस तरह overall (dreamfolks service) के IPO को 56.68 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसके 94,83,302 शेयरों वाले ऑफ़र को 53,74,97,212 शेयरों की बोलिया प्राप्त हुई। शेयर बाजार में हुई गिरावट से भी (dream folks service) GMP पर किसी प्रकार से फर्क नहीं पड़ा है। इससे ये पता चलता है कि IPO के इन्वेस्टर्स को बेहद अच्छा लाभ प्राप्त हुआ है।
IPO से जुड़ी जरुरी जानकारी
आईपीओ का subscription 26 जून से 29 जून तक उप्लब्ध होगा, इस IPO का अपना प्राइस ब्रेंड तय करेगा, इनमे कई कंपनी परिवार या कुछ शेयर होल्डर आपस मे मिलकर चलते हैं। जब इन कंपनियों को पूंजी की जरुरत होती है, तो ये खुद को शेयर मार्किट मे लिस्ट करती है। IPO का मतलब है initial public offer जारी करना। IPO में जो भी शेयर अलॉट होते हैं, वो अधिकतर BSE या NSE जैसे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होते हैं, जहां लोग इन शेयरों को आराम से खरीद भी सकते हैं तथा उसकी बिक्री भी कर सकते हैं।
Aeroflex industries आईपीओ
एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Aeroflex Industries IPO) आशीष कचोलिया के IPO मे एंकरो ने अपनी दिलचस्पी दिखाई है, कंपनी ने लगभग कुल 103.68 करोड़ रुपये आईपीओ से जोड़े कंपनी इन रुपये का इतेमाल पहले अपने कर्ज़ो को देने मे करती है। आशीष कचोलिया वाली कंपनी ने अपने निवेश से 351 करोड़ रुपये जुटाने के लिए ये बात रखी की कंपनी की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई स्टॉक एक्सचेंज पर होगी। 130 शेयरों के लिए निवेशक लॉट के लिए पैसे लगा सकते है।