Honda CD 110 Dream : Bajaj Platina के ग्राहक तोड़ेगी हौंडा की यह नई बाइक, किफायती कीमत के साथ मिल रही है 10 साल की वारंटी

हौंडा की बाइक्स मार्केट में काफी ज्यादा धूम मचा रही है कंपनी ने हाल ही में एक और बाइक्स Honda CD 110 Dream Deluxe की लांचिंग की है। इस बाइक में आपको पहले से ज्यादा फीचर्स देखने को मिल जाते है हौंडा की इस बाइक के साथ में ग्राहकों को 10 साल की वारंटी भी मिल जाती है जिसमे 3 साल के स्टेंडर्डड वारंटी और 7 साल एक्सपांडेड वारंटी है।
इस नई बाइक में OBD2-नॉर्म्स PGM-FI इंजन है। जो 109.51 cc एयर-कूल्ड इंजन के साथ 8.6 bhp की पावर और 9.30 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह चार-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ में जोड़ा गया है। इसके साथ ही इसमें इंजन में ACG starter motor, programmed fuel injection and an in-built side-stand engine मिल जाता है।
इस बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और साइड में हाइड्रोलिक शॉक लगाया गया है। यह बाइक 18 इंच के अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ आती है। इसमें सीबीएस ब्रेक सिस्टम मिलता है। होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स में डीसी हेडलैंप, बिल्ट-इन ऑटोमैटिक स्टैंड, इंजन इनहिबिटर, टू-वे इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, 720 मिमी लंबी सीट है। ग्राहक इस बाइक को चार कलर ऑप्शन्स में खरीद सकते है। जिसमे Black with Red, Black with Blue, Black with Green and Black with Grey है।
इस बाइक की कीमत की बात करे तो यह 73 हजार 400 रुपये एक्स-शोरूम रखी है। Honda CD 110 Dream Deluxe मार्केट में Hero Passion, TVS Sport and Bajaj Platina को टक्कर देगी।