Dnyan

साइकिल जैसी Harley Davidson बाइक की प्राइस जानकर होंगे हैरान, BMW को दे रहा टक्कर

आज के समय में हर व्यक्ति एक अच्छी और महंगी बाइक को खरीदनें की चाहता रखता हैl आप लोगो नें साइकिल और बाइक तो दोनों देखी ही होगी
 | 
Harley Davidson bike

आज के समय में हर व्यक्ति एक अच्छी और महंगी बाइक को खरीदनें की चाहता रखता हैl आप लोगो नें साइकिल और बाइक तो दोनों देखी ही होगी, बाइक और साइकिल के जितने अच्छे फीचर्स डिजाइन और टेक्नोलॉजी होगी, बाइक और साइकिल की कीमत उसी हिसाब से कम या ज्यादा होती हैl

अगर आप लोगों से कोई पूछेंगा कि एक महंगी से महंगी बाइक कितने की आ सकती है, तो आप क्या बोलेंगे, आप लोगों का जवाब होगा ज्यादा से ज्यादा 10 लाख रुपए की सबसे महंगी बाइक आ सकती हैl लेकिन ऐसा नहीं है, हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दुनिया में सबसे महंगी बाइक के नाम से जानी जाएगी l कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश l

और वही आपको अगर कोई बताये की सबसे महंगी बाइक की कीमत 7.7 करोड रुपए की है, तो आप लोग भी सुनकर हो जाएंगे हैरान,

हाल ही में दुनिया की सबसे महंगी बाइक जो दिखने में बिल्कुल साइकिल की तरह लगती है 7.7 करोड रुपए में नीलाम हुई हैl लेकिन इस बाइक का लुक बिल्कुल साइकिल जैसा लगता हैl और इसी बाइक में फ्यूल टैंक भी लगा है। बाइक का इंजन नंबर-2241 का है। ये बाइक हार्ले- डेवडिसन की हैl

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

इतनी महंगी नीलामी होने के बाद Harley Davidson strap tank दुनिया की सबसे महंगी बाइक बन चुकी हैl दरअसल बात यह है की ये एक क्लासिक विंटेज मोटरसाइकिल है,जो लुक वाइस देखने में आधी बाइक और आधी साइकिल की तरह दिखती हैl

ऐसा बताया जा रहा है कि 100 साल से भी पुराना है कंपनी का यह मॉडल,यानी देखा जाए तो सन 1908 का यह मॉडल हैl उस वक्त तो कंपनी ने ऐसी सिर्फ 450 बाइक़े ही बना कर तैयार की थीl लेकिन अब वर्तमान समय में इस बाइक की बस 12 यूनिट ही बची हैl

Telegram Group (Join Now) Join Now

इस बाइक में हमें एक कार्बोरेटर नंबर-1049 भी दिया जाता हैl इस बाइक का इतने ज्यादा रेट में बिकने का एकमात्र कारण इसका प्राचीन होना भी हैl और इस बाइक के सारे पार्ट्स ओरिजिनल दिए गए हैं, इसलिए इस बाइक की बंपर बोलिए लगाई जाती हैl 2015 में भी इसी कंपनी की एक बाइक HD Strap Tank जो सन 1907 में बनी थीl और इस बाइक की नीलामी 5.91 करो रुपए में हुई थीl