Dnyan

Vastu Shastra : ऐसे 5 पक्षी जिनकी तस्वीर से आपके घर में आएंगी खुशहाली, पिक्चर लगाते ही बदल जाएगी किस्मत

घर में लगी कोई भी चीज यदि अपनी दिशा से परे है तो उससे आपको समस्या आनी शुरू हो सकती है. आपको धन की हानि हो सकती है आपको किसी भी प्रकार का कोई लाभ नहीं होगा आपकी खुशहाली भंग हो सकती है.
 | 
birds

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पांच पक्षियों की तस्वीर लगाने से घर की सुख शांति बनी रहती हैl 5 ऐसे पक्षी जिनकी तस्वीर से घर में खुशहाली आती है और कौन सी वह सही दिशा है. जिसमें हमें पक्षियों की तस्वीर को लगाना चाहिए।

आज  के समय पर वास्तु शास्त्र पर कोई भी यकीन नहीं करता परंतु आपको बता दे कि वास्तु शास्त्र आपके जीवन में बहुत महत्व रखता है. वास्तु शास्त्र द्वारा आप अपने घर की परेशानियां ठीक कर सकते हैं।

घर में लगी कोई भी चीज यदि अपनी दिशा से परे है तो उससे आपको समस्या आनी शुरू हो सकती है. आपको धन की हानि हो सकती है आपको किसी भी प्रकार का कोई लाभ नहीं होगा आपकी खुशहाली भंग हो सकती है. आपके घर में टंगी आने लगेंगे. तो आज हम जानेंगे ऐसे 5 पक्षियों के बारे में जिनकी तस्वीर हमारे लिए खुशहाली साबित हो।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

ऐसे 5 पक्षी जो आपके लिए हैं बेहद भाग्यशाली

यह ऐसे पांच पक्षी हैं जो आपकी किस्मत बदल सकते हैं इन पक्षियों की मात्र एक तस्वीर से आपका जीवन उज्वल हो सकता है. (Lucky birds name ) तोते की तस्वीर,मोर की तस्वीर,नीलकंठ पक्षी की तस्वीर,गिद्ध  की तस्वीर, लव बर्ड्स की तस्वीर, हंस की तस्वीर इन तस्वीरों को लगाना बेहद अच्छा माना जाता है यह बर्ड्स (birds) आपके लिए बेहद  लकी बर्ड्स  साबित होते हैं।

Telegram Group (Join Now) Join Now


    तोते की तस्वीर

वास्तु शास्त्र के अनुसार तोते की तस्वीर हमें उत्तर दिशा की तरफ लगानी चाहिए. जो आपके घर में पंचतत्व में संतुलन बनाकर रखेगा।

  हंस की तस्वीर

वास्तु शास्त्र के अनुसार हंस की तस्वीर हमें अपने बेडरूम में उत्तर दिशा की ओर लगानी चाहिए. हंस की तस्वीर आपके घर के लिए बेहद शुभ साबित होगी।

  नीलकंठ  की तस्वीर

वास्तु शास्त्र के अनुसार नीलकंठ की तस्वीर हमें पूर्व या उत्तर दिशा में लगानी चाहिए। नीलकंठ की तस्वीर को शुभ माना जाता है जो कि आपके घर में सुख समृद्धि बढ़ती है।

  लव बर्ड्स की तस्वीर

वास्तु शास्त्र के अनुसार लव बर्ड्स की तस्वीर अपने लिविंग रूम में दक्षिण तथा पश्चिम दिशा में लगा सकते हैं. लव बर्ड्स की तस्वीर से आपके घर का वातावरण खुशनुमा रहेगा तथा धन व समृद्धि दोनों ही प्राप्त होंगे।

  मोर की तस्वीर

वास्तु शास्त्र के अनुसार मोर की तस्वीर पूर्व दिशा में रखना शुभ माना गया है मोर की तस्वीर घर में लगाने से सभी नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाती है।