Dnyan

भारत में बहुत ही जल्द लॉन्च होगा 6G, 1 सेकंड में होगा 100 फिल्म डाउनलोड

 | 
भारत में बहुत ही जल्द लॉन्च होगा 6G, 1 सेकंड में होगा 100 फिल्म डाउनलोड

इंटरनेट के युग में जिस प्रकार लोग हर साल अपना मोबाइल बदल रहे हैं और कंपनियां भी हर साल नया नया मोबाइल लगा रही है । उसी प्रकार हर साल नेटवर्क भी बदलते जा रहा है जैसे कि आपको पता है कि भारत सरकार द्वारा पिछले साल अक्टूबर में 5G सर्विस को लांच किया गया था । हालांकि अभी कुछ चुनिंदे इलाके में चुनिंदा लोग ही इस नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं । लेकिन 4G का इस्तेमाल हर कोई करता है और लोग इसके स्पीड से संतुष्ट भी हैं । लेकिन जरा सोचिए जब 4G में इतना स्पीड हो सकता है तो 5G में कितनी स्पीड होगी और अगर 6G आ जाए तो 6G में कितनी स्पीड हो सकती हैं ।

दरअसल यहाँ 6G की चर्चा इसलिए किया गया क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6G रिसर्च एंड डेवलपमेंट टेस्ट वेट लांच कर दिया है । साथ ही उन्होंने 6G विजन डॉक्यूमेंट को भी पेश किया है । पिछले साल जब 5G लॉन्च हुआ था तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6G को लेकर तैयारी शुरू करने की बात की थी । आपको बता देगी 80 के दशक में वायरलेस सेल्यूलर टेलीफोन की शुरुआत हुई थी जिसमें 2 लोग दो डिवाइस की सहायता से आपस में एक दूसरे से दूर रह कर बात कर सकते हैं ।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

यह पहली पीढ़ी थी इसलिए इसका नाम 1G रखा गया था 90 के दशक में 2G की शुरुआत हुई 2G में एक बदलाव आया था कि अब आप मोबाइल में फोन के साथ-साथ मैसेज भी भेज सकते हैं। इसके बाद 21वी सदी में दाखिल होते ही 3G की शुरुआत हुई और इस 3G में इंटरनेट इस्तेमाल करने की क्षमता जोड़ी गई । 21वीं सदी में ही कुछ दिन बाद 4G लांच हुआ । जिसमें आप नेटवर्क की सहायता से सारी चीजें कर सकते हैं और फिर पिछले साल अक्टूबर में 5G को लांच किया गया है और अब 6Gआने वाला है ।

Telegram Group (Join Now) Join Now

6G में होने वाले बदलाओं

कहा जा रहा है कि 6G की स्पीड करीब 1 ईवीपीएस या 8000 जीबीपीएस होने वाला है । ऐसा दावा किया जा रहा है कि 6Gकी सहायता से आप लगभग 1 सेकंड में एक सौ से ज्यादा फिल्म डाउनलोड कर सकते हैं । अभी इस 6G का इस्तेमाल जापान के साथ-साथ और भी तीन देश कर कर रही है पहला है चीन दूसरा है अमेरिका औरतीसरा है साउथ कोरिया ।


अगर 5Gऔर 6G शक्ति में अंतर की बात करें । तो जहां 5G में 10gbps स्पीड देखने को मिलता है वहीं 6G में 1000 जीबीपीएस की स्पीड देखने को मिलेगा मतलब 6G की स्पीड 5G से एक सौ से ज्यादा गुना होगी । 6G के आ जाने पर ऑनलाइन सेक्टर के काम में काफी तीव्रता आने वाली है । 6G के आ जाने के बाद नेटवर्क संबंधित किसी भी काम को आप एक क्लिक मात्र कर सकते हैं । आप यह भी कह सकते हैं कि अब दुनिया स्मार्ट से सुपर स्मार्ट बनने जा रही है ।