Dnyan

आईएएस की तैयारी करने वाली बॉलीवुड की सबसे पढ़ी-लिखी टॉप एक्ट्रेस, शायद फोटो देखकर पहचान भी ना पाए

 | 
आईएएस की तैयारी करने वाली बॉलीवुड की सबसे पढ़ी-लिखी टॉप एक्ट्रेस, शायद फोटो देखकर पहचान भी ना पाए

बॉलीवुड में आपने एक से बढ़कर एक खूबसूरत एक्ट्रेस की फोटोज देखे होंगे। अगर आप उनकी बचपन की फोटोस देख ले तो उनको पहचान भी नहीं पाए। फिर भी आपको यकीन नहीं आता तो जिस्म बॉलीवुड की एक्ट्रेस की हम पिक्चर दिखाने वाले हैं। हीरोइन की खूबसूरती की चर्चा आज संपूर्ण विश्व भर में की जा रही है आज अगर आप इस बॉलीवुड की एक्ट्रेस तो सामने से देखेंगे तो शायद इस बचपन की फोटो से वर्तमान समय में दिखने वाली हीरोइन का मिलना मुश्किल है आपके सामने लिए एक बहुत बड़ा चैलेंजिंग सवाल है कि इस फोटो में मौजूद इस एक्ट्रेस को अगर आप पहचान लेंगे तो आपके लिए यह बहुत ही दिलचस्प होने वाला है इससे आपके दिमाग के आईक्यू का भी पता चल ही जाएगा तो चलिए बिना देरी किए फिर जानते हैं आखिर कौन है यह बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ..

 आपने फोटो को ध्यान से देखा है यह एक स्कूल का ग्रुप फोटो शूट हुआ है इसमें सभी बच्चे स्कूल ड्रेस में नजर आ रहे हैं यहां पर आपको बॉलीवुड की यह बेहतरीन संतोष फुल एड्रेस नजर आ रही है इनका बैठने का और इन क्यूट का अंदाज आज भी सबको दीवाना करके रखता है क्या आप अभी पहचान नहीं पाए कि यह बॉलीवुड की कौन सी हीरोइन है

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

आप बॉलीवुड की इस अदाकारा को पहचानने में परेशान है या आपको इनका फेस लुक समझ नहीं आ रहा है। तो आप को थोड़ा हिंट देकर हम बताते हैं कि अपनी एक्टिंग से ज्यादा यह एक्ट्रेस अपने खूबसूरती और ग्लैमर लुक के चलते हुए लाइमलाइट में अलग ही पहचान बना रखी है। बॉलीवुड की इस खूबसूरत हीरोइन का नाम क्रिकेटर के साथ भी जोड़ा गया है। 

Telegram Group (Join Now) Join Now

आपको इस पिक्चर में बॉलीवुड की कौन सी अदाकारा नजर आ रही है? ध्यान से देखने पर भी अगर आपको समझ नहीं आ रहा तो फर्स्ट रो को आप ध्यान से देख लीजिए। वहां पर बाजू में बैठी हुई हेड गर्ल बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला है जो अपने टीचर के बाजू में बढ़े ही डिसिप्लिन के साथ में बैठी हुई है। इस पिक्चर को देखकर आप उनको पहचान भी नहीं पाएंगे। क्योंकि यह पिक्चर उनके बचपन की फोटो है आज की उर्वशी रौतेला और बचपन की उर्वशी रौतेला में जमीन आसमान का फर्क दिखाई दे रहा है।

12वीं में लाई 97% मार्क्स

बॉलीवुड की ये दिलकश अदाकारा उर्वशी रौतेला है। इनका जन्म उत्तराखंड के कोटद्वार में 25 फरवरी 1994 में हुआ था। इन्होंने अपनी पढ़ाई उत्तराखंड के डीएवी स्कूल से की। उसके बाद में गार्गी कॉलेज दिल्ली से अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया। आपको एक बात इनके बारे में बता दे कि उर्वशी रौतेला बचपन से पढ़ने में बहुत इंटेलिजेंट थी। इन्होंने 12वीं कक्षा में 97% मार्क्स लाकर बड़ी कामयाबी हासिल की। उसके बाद इन्होंने आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम और आईएएस एग्जाम की तैयारी की थी।

उर्वशी का कैरियर

उर्वशी के अगर कैरियर की हम बात करें तो 2013 में इन्होंने बॉलीवुड की फिल्म "सिंह साहब दी ग्रेट" से अपने अभिनय की शुरुआत की या यूं कहे कि उन्होंने सनी देओल की पत्नी का किरदार निभाकर इस फिल्म में डेब्यू किया था। उसके बाद में हेट स्टोरी फॉर, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, सनमरे, पागलपंती वर्जिन भानुप्रिया, भाग जॉनी भाग जैसी सभी फिल्मों में वह नजर आई । इन्होंने हनी सिंह के लव डोज गाने में भी अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर सबको दीवाना बना दिया था।