OMG : 100 से भी कम में रुपए भर पेट खाना, जी हां एक ऐसी जगह जहां सिर्फ मिलता है 99 रूपए में मिलता है पनीर, राजमा, पिज्जा...

Cheapest food : दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं आज के समय में हर व्यक्ति खाना खाने का शौकीन होता हैl और अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए वह बड़े-बड़े रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते हैंl और इस खाने के उन्हें हजारों रुपए भी भरने पड़ जाते हैंl आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में जानकारी देंगे जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से कामयाबी को छुआ है l
नोएडा सिटी में रहने वाली अंजू गिरी जो कई सालों तक हाउसवाइफ रही थीl लेकिन अंजू को खाना बनाने का बहुत शौक था l लेकिन कई सालों तक हाउसवाइफ रहने के बाद अंजू नें सोचा क्यों ना अपने इस अपने शौक को अपना कारोबार बना लिया जायेl
फिर उन्होंने शुरू किया "ग्रहणी किचन" और उसके बाद फिर कभी उन्होंने पीछे पलट कर नहीं देखा क्योंकि सफलता होने के कदम चूमती है जो पीछे मुड़कर नहीं देखते हैं, और कड़ी मेहनत करते हैंl और असफलता मिलने के बाद भी वह पीछे मुड़कर नहीं देखते,और कड़ी मेहनत करते हैंl
अंजू गिरी ने अपने बिजनेस "ग्रहणी किचन"की शुरुआत अपने घर से की थी,और आज उसे वह सफलता पूर्वक चला रही हैl नोएडा सेक्टर 71 में रहने वाली अंजू ने 3 साल पहले ही अपने खाना बनाने के बिजनेस के बारे में सोच लिया था,इसलिए उन्होंने घर से ही अपने इस बिजनेस को शुरू किया था l उसी दौरान अंजू अपने खाने की सप्लाई अलग-अलग कंपनियों में करने लगी
कंपनी में लोगों को अंजू द्वारा बनाया गया टिफिन कभी पसंद आने लगा, और अंजू का खाने का बिजनेस खूब जोरो से चलने लगा l अंजू गिरी का काम अच्छा चलने के बाद अंजू ने अपना खुद का एक आउटलेट भी सेक्टर 62 के आईथम टावर मैं खोला, जहां पर अंजू मात्र 99 रुपए में लोगों को अनलिमिटेड खाना खिलाती थी l
अंजू की हमेशा कोशिश यही रहती है कि वह ऐसा खाना लोगों को परोसे जो उन सभी लोगों को उनके घर की याद दिला सके l अंजू ने बताया कि इस सफलता को उन्होंने अकेले हासिल नहीं किया है बल्कि उनके साथ अन्य 6 महिलाएं भी काम करती थी l यह 6 महिलाएं आउटलेट में खाना परोसने में अंजू गिरी की सहायता करती थीl अंजू गिरी अपने खाने के बिजनेस में साफ सफाई पर भरपूर ध्यान देती थी l