भारत का एक ऐसा station जहां से ट्रेन गुजरते ही चली जाती है बिजली, जानिए इसका राज़

रेलवे एक ऐसा यातायात साधन है जिसमें रोजाना करोड़ों लोग सफर करते हैं। आप लोगों ने भी ट्रेन में सफर किया होगा, ट्रेन एक ऐसा यातायात साधन है जिसमें आपको सभी प्रकार की सुविधा मिल जाती है तथा यह सस्ते में आपको यात्रा करा देती है। लंबे सफ़र के लिए ट्रेन एक बेहतर यातायात साधन साबित होता है. रेलवे में यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं होती है जैसे खाने से लेकर शौचालय तक बैठने से लेकर लेटने तक तथा अन्य बिजली से संबंधित सुविधाएं भी ट्रेन में होती है। सभी प्रकार की सुविधा यात्रियों को दी जाती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में ऐसा एक स्टेशन है जहां से ट्रेन गुजरते ही बिजली चली जाती है। क्या आप लोग जानते हैं? उस स्टेशन के बारे में यदि नहीं तो आज हम आपको इस पोस्ट में उस स्टेशन के बारे में बताएंगे।
स्टेशन आते ही चली जाती है बिजली
हम जिस जगह की बात कर रहे हैं,वह जगह तमिलनाडु में उपस्थित है। चेन्नई के तंबाराम स्टेशन एक ऐसा स्टेशन है जिसके पास पहुंचते ही सभी लोकल ट्रेनों की बिजली अपने आप चली जाती हैं। लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि यहां से गुजरने वाली एक्सप्रेस तथा सुपरफास्ट ट्रेनों की बिजली नहीं जाती केवल लोकल ट्रेनों की ही बिजली क्यों जाती है?आखिर क्यों केवल लोकल ट्रेन के साथ ऐसा होता है? आइए जानते है
रेलवे द्वारा बताई गई पूरी कहानी
रेलवे के सूत्रों के अनुसार तंबाराम स्टेशन पर रेल लाइन के एक छोटे हिस्से में बिजली का करंट नहीं पहुंच पाता जिस कारण वहां से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की बिजली चली जाती है। यही कारण है कि तंबाराम स्टेशन से गुजरने वाली सभी लोकल ट्रेनों की बिजली ऑटोमेटेकली बंद हो जाती है। क्योंकि वहां बिजली जॉन नहीं है, इसी कारण इस जगह को नेचुरल क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।
केवल लोकल ट्रेनों की ही क्यों जाती है बिजली
यह एक अहम सवाल बनकर सामने आता है कि आखिर केवल लोकल ट्रेनों की ही बिजली क्यों जाती है? आप सभी के मन में भी यह सवाल आया होगा, तो हम आपको बताना चाहेंगे कि लोकल ट्रेन की बिजली सप्लाई ड्राइवर के केबिन से की जाती है, क्योंकि वही पावर सिस्टम लगा होता है, जो कि बिजली खींचकर पूरी ट्रेन में सप्लाई करता है। जबकि सुपरफास्ट एक्सप्रेस में इंजनों में अपनी अलग-अलग बिजली व्यवस्था होती है।