कपूर खानदान की बेटी व बहू के बीच में छिड चुकी है जंग…! शायद आप भी वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज में कपूर खानदान की बात करें तो उनका नाम यहां पर सबसे फेमस खानदान के रूप में आता है कपूर खानदान में सबकी चहेती लाडली करीना कपूर खान है सभी लोग करीना कपूर को बहुत प्यार करते हैं करीना कपूर घर में सबसे छोटी है तो उनकी फैन फॉलोइंग भी लाखों की संख्या में है।
हर एक फ्रेंड की चाहत होती है कि वह अपने पसंद के स्टार के साथ में फोटो खिंचवा ले या हाथ मिला ले या फिर उनके साथ में थोड़ा सा घूमने का मौका मिल जाए अभी हाल ही में ऐसा कुछ नजारा यहां बांद्रा में भी देखने को मिला था करीना कपूर के कुछ फैलते जो कि उनसे हाथ मिलाना चाहते थे।
लेकिन करीना कपूर ने अपने सभी फैंस को इग्नोर कर दिया और वह आगे बढ़ गई इसी वजह से उनकी यह हरकत इनके फैंस को बिल्कुल भी रास नहीं आई इसी वजह से करीना कपूर को कुछ लोग तो घमंडी का कुछ रूड भी बोल रहे हैं।
आलिया का दिल है साफ
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर बड़ी बहस बाजी चल रही है। इसी बात के वायरल होने के बाद में कपूर खानदान की बहू का यानी कि आलिया भट्ट का भी एक वीडियो वायरल हो गया। उस वीडियो में दिखाया गया कि जिस जगह से आलिया भट्ट गुजर रही है वहां एक गरीब महिला के पास वह पहुंच जाती है।
आलिया को देखकर वह गरीब महिला उनसे प्यार करती है उनसे प्यार भरी बातें करती है। यहां तक कि आलिया के साथ में वह फोटो भी खिंचवाती है। लोगों का कहना है कि आलिया भट्ट का दिल तो बहुत बड़ा है। कपूर खानदान की बहू होने के इस में पूरे गुण है और यह करीना कपूर की जैसे घमंडी भी बिल्कुल नहीं है।
आलिया भट्ट के कुछ फैंस का तो यह भी मानना है कि इंसान का पैसे से ही नहीं बल्कि दिल से भी अमीर होना बहुत जरूरी है और इस बात को आलिया भट्ट ने पूरी तरह से साबित कर दिया जिस प्रकार से उसने गरीब महिला के पास में जाकर कुछ कीमती समय दिया और उससे बहुत सारा आशीर्वाद प्राप्त कर लिया यह बात उनकी महानता को प्रदर्शित कर रही है।