Dnyan

Aditya Chopra Biography in Hindi/ आदित्य चोपड़ा का जीवन परिचय व आने वाली फ़िल्में 2023

 | 
Aditya Chopra Biography in Hindi/ आदित्य चोपड़ा का जीवन परिचय व आने वाली फ़िल्में 2023

Aditya Chopra Biography- बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं जो बेहद रोचक फिल्में दर्शकों को देते हैं। उन्हीं जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर्स में से एक हैं आदित्य चोपड़ा जिन्होंने बहुत सारी धमाकेदार फिल्में बड़े पर्दे को दी हैं। योनि बहुत सारी फिल्में बनाई भी है और साथ ही बहुत सारे फिल्मों में डायरेक्टर के तौर पर काम किया है और कई सारे अवार्ड भी अपने नाम किए हैं। बॉलीवुड के बड़े पर्दे को धमाकेदार फिल्में देने के बावजूद भी उन्होंने अपना व्यापार भी बखूबी संभाला है और आज वे एक कामयाब व्यापारी है। आज हम अपनी इस पोस्ट के जरिए Aditya Chopra Biography व आने वाली फिल्मों के बारे में जानेंगे। 

Aditya Chopra Biography

पूरा नाम (Name) आदित्‍य चोपड़ा
उप नाम (Nick) आदि
जन्मदिन (Birthday) 21 मई 1971
जन्म स्थान (Birth Place) मुंबई
नागरिकता (Citizenship) भारतीय
गृह नगर (Hometown) मुंबई
शिक्षा (Education) स्नातक
धर्म (Religion) हिंदू
भाषा का ज्ञान (Language) हिंदी, अंग्रेजी
पेशा (Occupation) यशराज फिल्म्स के अध्यक्ष होने के साथ साथ निर्देशक, उत्पादक, वितरक
लंबाई (Height) 5’9
वजन (Weight) 85 किलो
राशि (Zodiac Sign) मिथुन राशि
Aditya Chopra Biography in Hindi

आदित्‍य चोपड़ा के परिवार के बारे में जानकारी (Family Information)

पिता का नाम (Father’s Name) यश चोपड़ा
माता का नाम (Mother’s Name) पामेला चोपड़ा
बहन का नाम  (Sister’s Name) कोई नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name) उदय चोपड़ा
पत्नी का नाम (Wife’s Name) रानी मुखर्जी (वर्तमान),  पायल खन्ना (पूर्व)
बच्चों का नाम (Children’s Name) अदीरा चोपड़ा

आदित्य चोपड़ा प्रारंभिक जीवन एवं परिवार

Aditya Chopra Biography- बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा अपने घर के बड़े बेटे हैं। उनके पिता का नाम यश चोपड़ा है। आदित्य चोपड़ा किसको केवाई बतौर एक्टर भी कुछ फिल्मों में काम कर चुके हैं। आदित्य चोपड़ा का जन्म सन 1971 में मुंबई में ही हुआ था।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

साल 2001 में उन्होंने पहला विवाह पायल खन्ना के साथ किया जो उनकी बचपन से ही दोस्त रह चुकी थी। लगभग 8 साल एक दूसरे के साथ रहने के बाद भी दोनों अलग हो गए तब आदित्य चोपड़ा ने साल 2014 में अभिनेत्री रानी मुखर्जी के साथ दूसरा विवाह कर लिया था। 

आदित्य चोपड़ा को पहली शादी से एक भी बच्चा नहीं था जबकि दूसरी शादी रानी मुखर्जी से करने के बाद साल 2015 में उनके यहां एक बेटी का जन्म हुआ। 

Telegram Group (Join Now) Join Now

आदित्य चोपड़ा की प्रारंभिक शिक्षा

प्रारंभिक शिक्षा के लिए मुंबई स्कॉटिश स्कूल में आदित्य चोपड़ा का दाखिला कराया गया। अपनी कॉलेज की पढ़ाई उन्होंने सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से पूरी की परंतु उन्होंने किस विषय में ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। 

आदित्य चोपड़ा की निजी जिंदगी की जानकारी

  • आदित्य चोपड़ा हर किसी के साथ घुलना मिलना ज्यादा पसंद नहीं करते हैं और वे मीडिया से भी दूर रहना ही पसंद करते हैं।
  • उन्होंने अब तक के करियर में मात्र मीडिया के सामने दो या तीन इंटरव्यू ही दिए हैं। 
  • करण जौहर और अभिषेक कपूर इनके बहुत अच्छे मित्र हैं तथा इन दोनों के साथ वे कॉलेज में पढ़ा करते थे जिसकी वजह से यह तीनों आपस में बहुत अच्छे मित्र हैं। 

आदित्य चोपड़ा का करियर

Aditya Chopra Biography- मात्र 18 साल की आयु में सहायक निर्देशक के तौर पर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। पहले अपने पिता के साथ ही फिल्मों में बतौर सहायक निर्देशक काम किया करते थे। करियर की शुरुआत में उन्होंने अपने पिता के साथ चांदनी, लम्हे और डर जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया। 

1995 के दौरान बतौर निर्देशक उन्होंने अपनी पहली फिल्म तैयार की जिसका नाम था दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और यह फिल्म बड़े पर्दे पर बेहद कमाल दिखा पाई। डीडीएलजे की सफलता उन्होंने मात्र 23 वर्ष की आयु में ही प्राप्त कर ली थी। 

सबसे खास बात उन्होंने पहली फिल्म को धमाकेदार बनाने के बाद अगले 5 साल तक कोई फिल्म डायरेक्ट नहीं की उस दौरान वे अपने पिता के साथ अलग-अलग फिल्मों की स्क्रिप्ट तथा उनके डायलॉग लिखने का काम किया करते थे। 

आदित्‍य चोपड़ा द्वारा बनाई गई कुछ टॉप फिल्मों की जानकारी (Aditya Chopra top 10 movies)-

संख्या फिल्म का नाम किस साल आई किन अभिनेताओं ने किया काम आदित्‍य चोपड़ा की भूमिका
1 मोहब्बतें 2000 शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन,ऐश्वर्या राय निर्देशक
2 हम तुम 2004 सैफ अली खान, रानी मुखर्जी प्रोड्यूसर
3 धूम 2004 अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा,जॉन अब्राहम,ईशा देओल,रिमी सेन प्रोड्यूसर
4 बंटी और बबली 2005 अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी,अमिताभ बच्चन प्रोड्यूसर
5 सलाम नमस्ते 2005 सैफ अली खान, प्रीति जिंटा  प्रोड्यूसर
6 फना 2006 आमिर खान काजोलऋषि कपूर प्रोड्यूसर
7 धूम 2 2006 ऋतिक रोशन अभिषेक बच्चनउदय चोपड़ाऐश्वर्या रायबिपाशा बासु प्रोड्यूसर
8 चक दे! इंडिया 2007 शाहरुख खान प्रोड्यूसर
8 रब ने बना दी जोड़ी 2008 शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा प्रोड्यूसर, निर्देशक
9 मर्दानी 2014 रानी मुर्खर्जी प्रोड्यूसर
10 बेफिक्रे 2016 रणवीर सिंह वाणी कपूर निर्देशक

आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी की लव स्टोरी

Aditya Chopra Biography- रानी मुखर्जी के साथ शादी करने से पहले उन्होंने कई दिनों तक एक-दूसरे को डेट किया यहां तक कि वे दोनों लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे। क्योंकि आदित्य चोपड़ा के पिता यश चोपड़ा इन दोनों के इस रिश्ते से खुश नहीं थे इसलिए आदित्य चोपड़ा ने अपना घर रानी मुखर्जी के लिए छोड़ दिया था और वे रानी मुखर्जी के साथ रहने लगे थे। एक लंबे रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली।

आदित्‍य चोपड़ा को मिले अवॉर्ड (Awards)-

संख्या अवॉर्ड का नाम किस  साल मिला किस फिल्म के लिए मिला था अवॉर्ड किसके श्रेणी में मिला था अवॉर्ड
1 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 1996 सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जयंगे
2 फिल्मफेयर अवॉर्ड 2005 सर्वश्रेष्ठ फिल्म वीर जारा
3 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2007 सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म चक दे! इंडिया

आदित्य चोपड़ा की नेट वर्थ

Aditya Chopra Biography- एक बेहतरीन व्यापारी होने के साथ-साथ आदित्य चोपड़ा एक बेहतरीन फिल्म डायरेक्टर भी हैं इन्होंने कई सारी फिल्में डायरेक्ट की जिसके बाद आज वह करोड़पति हैं उनकी सारी संपत्ति काकुल हिसाब कुछ इस प्रकार है।

अनुमानित कुल संपत्ति करीब 400 करोड़
घर की कीमत आठ करोड़
सालान इनकम 51 कोरड़
कार ऑडी और बीएमडब्ल्यू सहित अन्य कारें करीब 4 करोड़ के आस पास का है मूल्य

आदित्य चोपड़ा से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

  • साल 2014 में मीडिया से बचने के लिए आदित्य चोपड़ा ने रानी मुखर्जी के साथ दूसरे देश में जाकर विवाह कर लिया था।
  • आदित्य चोपड़ा को फुटबॉल खेलना बहुत ज्यादा पसंद है वह कॉलेज के दिनों में फुटबॉल खेला करते थे।
  • आदित्य चोपड़ा का अफेयर रानी मुखर्जी के साथ था जिसके चलते उन्होंने अपने दोस्त करण को फिल्म कुछ कुछ होता है के लिए रानी मुखर्जी को कास्ट करने के लिए कहा। 

Aditya Chopra Biography- आदित्य चोपड़ा ने बॉलीवुड के बड़े पर्दे को बहुत सारी फिल्में दी है जिसके चलते उन्होंने करोड़ों की कमाई भी की है। उम्मीद है, आने वाले समय में अंतर चोपड़ा ऐसी ही फिल्में दर्शकों को देखकर उनका दिल जीतते रहेंगे।