Airless Tire: ना हवा भरने की जरूरत और ना पंचर का डर

जब भी हम ड्राइविंग करते हैं हमारे मन में सिर्फ एक ही बात चलती है कि कहीं हमारे टायर पंचर ना हो जाए या फिर फट न जाए। पर अब आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि SMART नासा की तकनीक से प्रेरित होकर एक ऐसा टायर तैयार किया है जो की एयरलेस है। जिसके चलती है दुनिया की पहली कंपनी बन गई है जिसने एयरलेस टायर का कॉन्सेप्ट दुनिया के सामने पेश किया है। वैसे तो इस तरह के टायर ब्रांड और कॉन्सेप्ट दुनिया के सामने पेश कर चुके हैं। लेकिन इस कंपनी का यह टायर मार्केट में बिकने के लिए भी आ चुका है। आप इसे ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर आसानी से खरीद सकते हैं।
SMART किसने किया Airless Tire का निर्माण
नासा के द्वारा जो तकनीक अंतरिक्ष में इस्तेमाल की गई थी कोशिश स्मार्ट काफी प्रेरित हुआ। जिसके चलते आज उसने एक ऐसा टायर तैयार किया है। जिसमें ना तो हवा भरवाने की जरूरत है और ना ही फटने का डर है, और यह कभी पंचर भी नहीं हो सकता। कंपनी ने कहा कि जिस तकनीक का इस्तेमाल नासा ने चांद पर भेजने के लिए रोवर में किया था। वैसे ही टेक्नोलॉजी से प्रेरित होकर हमने टायर का निर्माण किया है। अभी तक यह केवल के साइकिल में लगाया गया है, लेकिन आने वाले समय में बाइक और कर में भी इन टायरों को लगाया जा सकता है जिसके लिए हम कार्यरत है।
कैसे हुआ इस टायर का निर्माण
कंपनी ने नासा के साथ मिलकर इस टायर को डेवलप किया है। अपनी कॉइल स्प्रिंग की आंतरिक संरचना की वजह से यह कभी खराब नहीं हो सकता। यह टायर बहुत आराम देह है। क्योंकि अपोलो अंतरिक्ष यात्रियों के द्वारा जिस लूनर टेरेन का इस्तेमाल करके रोवर का निर्माण किया गया था। इस मेटल का इस्तेमाल करके इस टायर को बनाया गया है इसलिए यह काफी किफायती हैं।
किस तरह करता है काम
किस प्रकार के मेटल से बना है जिसमें सीलिंग की जैसा स्प्रिंग होता है क्योंकि यह टायर रबर से नहीं बना इसलिए यह काफी मजबूत और लचीला है। इस टायर के चारों तरफ स्प्रिंग लगाया गया है जिससे जब इस पर दबाव पड़ता है तो यह अपने आकार को बदल लेता है। इसमें एक इस तरह का विशेष मेटल बनाया गया है। जिसमें कंप्रेस होने पर रिबाउंड होने की सुविधा भी अपने आप मिलती है। यह ठीक वैसे ही काम करता है जैसे कि बाकी सब टायर काम करते हैं। बस इसकी संरचना के कारण यह है बाकियों से अलग है।