Dnyan

मेट गला 2023 में आलिया भट्ट ने दिखाया अपना जलवा…! आलिया की ब्यूटी के चर्चे पूरी दुनिया में

 | 
मेट गला 2023 में आलिया भट्ट ने दिखाया अपना जलवा…! आलिया की ब्यूटी के चर्चे पूरी दुनिया में

दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गला 2023 की शुरुआत हो गई है। इस का लाइव एंड में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के बड़े-बड़े सेलिब्रिटी शामिल होने के लिए गए हैं। इन्हीं में से बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी डेब्यु कर रही है। उन्होंने वाइट कलर का ड्रेस पहनकर लोगों का दिल जीत लिया है।

 जैसे ही वह रेड कारपेट पर अपने कदम रखने लगी तो उनकी फोटोस भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। उनके फैंस उनकी तारीफ किए बिना रुक नहीं पा रहे हैं। क्योंकि आलिया भट्ट ने पहली बार मेट गाला में हिस्सा लिया है।

 उनकी बहन शाहीन भट्ट तो आलिया की तारीफ किए बिना खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने बहन को एंजेल भी कह दिया। आलिया भट्ट ने इस इवेंट के लिए वाइट कलर के पर्ल वाले स्लीवलैस गाउन को चुनकर लोगों का ध्यान खुद की तरफ कर लिया था। इस स्लीवलैस गाउन के साथ में उन्होंने बहुत कम ज्वेलरी पहन रखी थी। हाथों में ब्लाउज पहना हुआ था जो उनके लुक को पूरी तरह से कंप्लीट कर रहा था। 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

आलिया भट्ट के इस प्रिंसेस वाले रॉयल लुक को देखकर लोगों की नजरें हटा पाना मुश्किल हो रहा है। बेटी को जन्म देने के बाद में तो अब आलिया भट्ट और भी ज्यादा स्टाइलिस्ट और खूबसूरत हो गई है।

आलिया भट्ट की बहन ने कहा "एंजेल"

आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट आलिया की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की और वहां कैप्शन में लिखा कि 'एंजेल' इसके साथ वाइट कलर का इमोजी में इन्होंने कैप्शन में डाला। इस पोस्ट को शेयर करने के बाद उनके फैंस ने मजेदार कॉमेट किए हैं। एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि प्राऊड मोमेंट।

Telegram Group (Join Now) Join Now

आलिया ने दि खास झलक

आलिया भट्ट ने अपने लुक की हल्की सी झलक इससे पहले भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी। उन्होंने मेट गला आउटफिट को मोनोक्रोम पर एक फोटो शेयर किया था और उसमें कैप्शन में लिखा था कि "अब हम भी तैयार हैं" इस तरह से आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी कुछ फोटोस को शेयर किया है। जो बड़ी तेजी से वायरल हो गई थी। 

उन्होंने फोटो शेयर करते हुए अपने लुक की जानकारी  दी और उसमें लिखा "मेट गला कॉल लेंगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी मैं हमेशा एक प्रतिष्ठित चैनल ब्राइड्स पर मोहित होती रही हो सीजन दर सीजन कॉल लेकर फील्ड की प्रतिभा सबसे ज्यादा इनोवेटिव और इंस्पायरिंग मेरे लिए रही है मेरा लुक आज रात के लिए ही तैयार किया गया है यह मुख्य रूप से सुपर मॉडल क्लाउडिया शिफर के 1992 के चैनल ब्राइडल लुक से प्रेरित है।"