Aligarh: बाप बना दो महीने में, दुल्हन ने दिए एक के बाद एक झटके, दूल्हा बोला बर्बाद हो गया मैं

यूपी के अलीपुर गांव में रहने वाले एक लड़के की शादी 2 महीने पहले हुई थी, शादी के महेज 2 महीने बाद ही उसको एहसास हुआ कि उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई हैl वह जान गया था कि उसके साथ बड़ा धोखा हुआ हैl उसकी दुल्हन सभी जेवर, कपडे और सामान लेकर फरार हो गई थीl
सुबह दुल्हन को घर में न पाकर सभी घरवालों के उड़े होश, फोन करा तो सभी को झूठे केस में फसाने की धमकी देने लगीl फोन रखने के बाद सभी घर वालों को एहसास हुआ कि उनके बेटे के साथ धोखा हुआ हैl तहकीकात करने में पता चला दुल्हन ने कर रखी थी पहले भी दो शादी, एक बच्चा की माँ थीl
युवती अपने पहले पति को भी लूट चुकी थीl पहले पति से किया चार लाख का सौदा, बेटी थी उसके दूसरे पति से पैदा, गाँव की पंचायत ने दोनों को बुलाकर बात को खत्म करना चाहा परंतु नहीं बनी,उसके बाद दुल्हन और उसके मां-बाप के खिलाफ केस दर्ज कराया गयाl
आईए जानते हैं शादी की तारीख
बताया जा रहा है कि ये सारा केस थाना टप्पल क्षेत्र के गांव घांघोली मे हुआ हैl गांव के रवेंद्र सिंह ने थाना में दिए शिकायती पत्र में बताया उन्होंने अपने बेटे पुष्पेंद्र की शादी 16 मई को नेहा नाम की युवती के साथ कराई थीl लेकिन नहीं पता था कि नेहा एक धोखेबाज लड़की है, जो पहले भी दो शादी कर चुकी थीl वह अपने दो पतियों को धोखा देकर तीसरी शादी करने जा रही थीl
लेकर सारा सामान,दुल्हन फरार हुई 16 जुलाई को
शादी के 2 महीने बाद दुल्हन अपने सभी जेवर और कपड़े लेकर फरार हो गईl ससुराल वालों ने करा फोन तो ससुराल वालों को दी धमकी, झूथा दहेज का मुकदमा लगाने की दी धमकी, पंचायत को बुलाकर मामला रफत दफा करने की कोशिश करी तो युवती ने मांग की आठ लाख रुपए की, जिसे सुन सभी के उड़े होशl