Dnyan

Ho Gaya Dhingana : आमेर खान AK की दूसरी फिल्म बहुत जल्द सिनेमा घरो में होगी रिलीज, जाने मूवी की स्टोरी

बसमत जैसै छोटे से गांव में रहकर संघर्ष करने वाले लोकप्रीय अभिनेता आमेर खान ऐके Aamer khan Ak ने एक हि साल मे किए बॉलीवुड कि दो फिल्मे
 | 
Ho Gaya Dhingana

बसमत जैसै छोटे से गांव में रहकर संघर्ष करने वाले लोकप्रीय अभिनेता आमेर खान ऐके Aamer khan Ak ने एक हि साल मे किए बॉलीवुड कि दो फिल्मे.. एफ एम टू डबल मस्ती हिंदी कॉमेडी फिल्म कि सफलता के बाद आमेर खान ऐके को फिरोज अब्बास मुलानी प्रोडक्शन ने साइन किया और मूवी हो गया धिंगाना में मुख्य नायक के भूमिका में स्विकार किया दर्शकों को दिखेंगे फिरसे एक बार मुख्य किरदार मे

मुवी हो गया धिंगाना मे कॉमेडी और रोमांटिक मूड में ! जैसे कि एफएम टू डबल मस्ती में आमेर खान एके का किरदार सारे प्रेषको और दर्शको को बहुत पसंद आया था ! वैसे हि कुछ नये अंदाज मे हो गया धिंगाना में भी दिखेगा सारी सोशल मीडिया पर मूवी हो गया धिंगाना का बवाल मच गया है.

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

फिरोज मुलानी और मेरा फिल्मस प्रोडक्शन प्रस्तुत हो गया धिंगाना फिल्म बनी है इस फिल्म का दिग्दर्शन फिरोज अब्बास मुलानी ने किया है और गीत और संगीत मोनु अजमेरी ने दिया है।

आमेर खान एक के साथ मुख्य नायक के किरदार में हैदराबादी कॉमेडियन हाजी कमल और बसमत के युवा अबरार मलक मुख्य नायिका के किरदार में प्रिया दुबे कोमल भीसे और हिंगोली जिले के कई सारे संघर्षील कलाकार इस फिल्म में शामिल है प्रेक्षको और दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। 

Telegram Group (Join Now) Join Now