API full form in hindi: एपीआई का फुल फॉर्म हिंदी में क्या है

आपको आज हम यहां बताने वाले हैं। ए पी आई का फुल फॉर्म क्या होता है, API full form in hindi & English, एपीआई फुल फॉर्म बैंकिंग में क्या है। ए पी आई के बारे में अगर कोई भी आपके मन में सवाल है तो यहां आपको पूरी जानकारी मिलेगी। आपने पहले भी एपीआई शब्द तो कभी सुना ही होगा। लेकिन उसकी पूरी डिटेल आप नहीं जानते हैं तो इसी वजह से हम यहां आपको बताएंगे कि आखिर एपीआई फुल फॉर्म क्या होता है। और उसको किस काम में लिया जाता है आइए जानते हैं।
API full form in hindi क्या है?
- A - Application
- P - programming
- I - interface
आपको बता दें कि एपीआई का फुल फॉर्म एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस होता है। इसको हिंदी में एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस ही कहा जाता है। एपीआई एक प्रोटोकॉल सेट होता है। जो एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन के द्वारा किसी दूसरे सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन में सिस्टम में संचरण करने पता है। एपीआई एक समझदार तरह का प्रोटोकॉल है जो कि डाटा को स्ट्रीम करने में और इंटरपर्सनल कम्युनिकेशन के लिए भी सुनिश्चित करता है। एपीआई के माध्यम से संचार सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन के बीच की जानकारी और डाटा को स्ट्रीम करने का भी एक्सटेंडर तरह का तरीका होता है। एपीआई एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन को दूसरे सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन में जानकारी और सेवाओं के अनुरोध को संचालन करने में मदद करता है।
एपीआई क्या है
एपीआई एक छोटा सा कोड होता है इसकी मदद से आप दो एप्लीकेशन को एक साथ जोड़ने का काम कर सकते हो। ताकि बार-बार किसी भी प्रोग्राम को कोडिंग करने की जरूरत नहीं होती है एपीआई का प्रयोग बहुत ही वेबसाइटों में आपने देखा ही होगा। जैसे आप किसी वेबसाइट पर लॉगइन करने के लिए गूगल या फेसबुक की मदद से लॉगिन करते हैं तो आप तुरंत ही फेसबुक गूगल की मदद से किसी भी वेबसाइट को आप लोगइन कर सकते हैं। यानी कि आप की सारी जानकारी उनके सरवर में पहुंच जाती है। और वह आपकी पूरी डिटेल को एक्सेस कर लेते हैं। इस तरह से एपीआई का उपयोग किया जाता है।
एपीआई के काम
Procedure API - इस तरह की एपीआई सरवर में आप किसी भी फाइल को खोलने के लिए जैसे ही ओपन करेंगे तो यहां एक इंटरफेस दिखाई देगा तब जाकर आप उस फाइल को एक्सेस कर पाएंगे
Objects oriented - यह पावरफुल एशियाई है जो बहुत ज्यादा लोड उठा सकता है इस ए पी एस सिस्टम में किसी भी ऑब्जेक्ट को सरवर तक पहुंचाने में भी हेल्प करता है।
Service oriented - एपीआई का कई जगह में प्रयोग होता है एक डाटा प्रोटोकॉल के रूप में एप्लीकेशन को किसी भी सरवर तक पहुंचाने का काम करती है amazon.pay कार्ड जैसी बहुत सारी कॉमर्स वेबसाइट के लिए इस एपीआई का प्रयोग किया जाता है।
Resources oriented
जब भी आप किसी एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं उसमें सारा डाटा इकट्ठा करने के बाद सरवर को भेज दिया जाता है इस वाले एपीआई का उपयोग बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम में लिया जाता है।