Dnyan

आप कोहनी और घुटने के कालेपन से परेशान हैं? बस नारियल के तेल के साथ मिलकर ये लगाना

 | 
आप कोहनी और घुटने के कालेपन से परेशान हैं? बस नारियल के तेल के साथ मिलकर ये लगाना

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपने चेहरे पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन कुछ लोग अपनी स्किन को लेकर बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव भी होते हैं। फेस पर किसी भी तरह के दाग धब्बे कील मुंहासे ना हो इसके लिए तो वह नए-नए उपाय करते रहते हैं। लेकिन क्या केवल फेस पर ध्यान देना ही सही होता है। आप अपने कोहनी और घुटने के कालेपन को नहीं देख पाते हैं। आपकी सुंदरता में कहीं ना कहीं ये भी दाग लगा देते हैं। 

बहुत से लोग हैं जिनका इस बात पर ध्यान नहीं जाता है। लेकिन जैसे हम यहां आपको बता रहे हैं तो शायद आप इस बात को नोटिस करने लग जाए। आप कभी भी शॉर्ट ड्रेस पहनते हो तो उसमें आपके घुटनों का रंग आपके पूरे लुक को खराब कर देता है। वहीं दूसरी तरफ आप स्लीवलैस कपड़े पहनते हो तो आपके कारण आपको खराब कर देता है। यानी कि आपके लुक को बिगाड़ देता है। इन सब को साफ करने की कभी आपने कोशिश की भी होगी। लेकिन आप साफ कर नहीं पाए होंगे। आज हम आपको कुछ ऐसे देसी नुस्खे बताने वाले हैं जिनसे आप अपनी स्किन को चमकदार बना लोगे।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

घुटने और कोहनी का कालापन दूर करने का उपाय

नारियल के तेल का प्रयोग

जैसा कि आप सभी जानते हैं नारियल का तेल प्राकृतिक रूप से हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है नारियल के तेल में आपको भरपूर मात्रा में विटामिन की मात्रा देखने को मिलेगी जो कि हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होती है। नारियल का तेल कई तरह की स्किन संबंधित समस्याओं के लिए फायदेमंद है कि आखिर नारियल का तेल हमारे कोहनी और घुटने के कालेपन को कैसे दूर करेगा तो इसका लगाने का तरीका अलग होता है जिससे आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं नारियल का तेल को रिपेयर करने और मोटराइज्ड युक्त स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। अब नारियल के तेल का इस्तेमाल घुटने और कोहनी के कालापन दूर करने के लिए किस तरह से किया जाता है आइए जानते हैं…

Telegram Group (Join Now) Join Now

नारियल के तेल का कैसे करें इस्तेमाल

आप नारियल का तेल किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। जब आप नहाने के बाद बॉडी पर कुछ भी मसाज क्रीम लगाते हैं तो आप अपने कोहनी और घुटनों पर नारियल के तेल की 10 से 15 मिनट तक मसाज कर ले। दिन में यह काम को आपको दो से तीन बार करना है। लेकिन आप इस मसाज को जब तक करें, जब तक कि तेल पूरी तरह से सूख ना जाए।

दूसरी तरीके से भी अपना रियल का तेल अपनी टीम के लिए ट्राई कर सकते हैं यहां आपको नारियल के तेल में नींबू के रस की बूंद मिलाकर कोहनी और घुटने की मसाज करना फायदेमंद होता है। नारियल के तेल की मसाज को आपको जब तक करना है जब तक की स्क्रीन में आपका यह तेल ऑब्जर्व ना हो जाए। अच्छा रिजल्ट पाने के लिए दो से तीन बार इस काम को आपको लगातार करना है।

नारियल के तेल में अखरोट के छिलके का पाउडर मिलाकर लगाने से भी कालापन दूर होता है। यह नुस्खा भी एकदम रामबाण नुस्खा है जिससे आपको घुटने और कोहनी पर मौजूद कालेपन को भगा सकते हैं। इसके लिए आपको इस मिश्रण से कोहनी और घुटने की मसाज करनी होगी। जब तक यह मिश्रण पूरी तरह सूखना जाए और उसके छिलके पूरी तरह से निकल ना जाए तब तक मालिश करते रहे और इसको आपको रूटीन में बनाना है जिससे आपके घुटने और कोहनी का कालापन दूर हो जाएगा।