आप अपने मोगरे के पौधे में फूल कम लगने से परेशान है..? जानिए माली की बताई बेहतरीन टिप्स, जिससे फूल ही फूल पाए

मोगरे की खुशबू से आसपास का वातावरण बहुत ही सुंदर और खुशबूदार बन जाता है। मोगरे का पौधा सभी लोग अपने घरों में या फिर घरों के बाहर खुले आंगन में लगाना पसंद करते हैं। यह ऐसा पौधा है जो लोग बड़े-बड़े गमलों में भी लगा लेते हैं। ताकि इसके जब फूल आने लगे तो घर के आसपास के वातावरण में खुशबू बनी रहे। मोगरे का पौधा जितना पुराना होता है तो उसके अंदर फूल लगना भी बंद हो जाते हैं। इस समस्या से सभी लोग बहुत परेशान होते हैं। क्योंकि मोगरे के पौधे में फूल आना उसकी सुंदरता को कम कर देता है।
ऐसे में आप हर समय मोगरे के पौधे में फूल लगे हुए देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ ऐसे उपाय करने होंगे। जिससे आपके मोगरे के पौधे में हमेशा फूल आते रहेंगे। इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी। तब जाकर आपको इतना फायदा देखने को मिलेगा। यहां एक नर्सरी के माली के द्वारा कुछ ऐसा सीक्रेट बताया गया है। सीक्रेट को मोगरे के पौधे के ऊपर ट्राई करेंगे तो आप के पौधे में बहुत अधिक फूल आने लग जाएंगे। आइए जानते हैं मोगरे के पौधे में फूल लगने वाले सीक्रेट के बारे में
मोगरे की प्रूनिंग
मोगरे के पौधे की बिना कटिंग के पौधे में केवल 24 फूल ही लग पाएंगे। इसीलिए मोगरे के पौधे में हमेशा मार्च से पहले कटिंग करना बहुत जरूरी है। अगर आपने अभी तक कोई कटिंग नहीं की है तो आप इसके ऊपर की टहनियों को काट दे। जैसे ही आप कहने को काट देंगे तो पत्ते के साइड में से नई-नई उसकी ब्रांच निकलने शुरू हो जाएगी। जिससे उन्हें फूल ज्यादा लगेंगे।
अगर पौधे में पढ़ रहे हैं सफेद निशान
पौधे की पत्तियों में कई बार देखा होगा कि सफेद सफेद निशान पड़ जाते हैं। इसका मतलब है कि पौधे में किसी के का अटैक हो गया है। यह मोगरे के पौधे की ग्रोथ को भी रोक देते हैं। धीरे-धीरे पौधे की पत्ती पीली पड़ने लग जाती है। और पीढ़ी से वह सफेद हो जाती है। अगर आप कितनी भी खाद उस पौधे में डाल देंगे, तब भी उस में फूल नहीं आएगा। इसके लिए आपको फंगीसाइड पेस्टिसाइड खाद का इस्तेमाल करना होगा। अगर कीड़े आपके पेट में ज्यादा नहीं है तो आप नीम के तेल का भी प्रयोग कर सकते हैं।
आप मोगरे के पौधे में पेस्टिसाइड या फंगीसाइड की दवा डाल रहे हैं। अगर आप उसको सीधे पौधे में डालती हैं तो वह आपके पौधे को खत्म कर सकती हैं। इसीलिए उसके इंस्ट्रक्शन पढ़ने के बाद में एक या दो चम्मच से पूरे गार्डन में इसका छिड़काव करें और कीड़ों से छुटकारा पाएं।
हर 2 महीने में खाद दे
कोई भी मौसम हो आप मोगरे के पौधे में हर 2 महीने के बाद में खाद जरूर डालें। सर्दी और बरसात के मौसम में खाद देने से पहले उसकी जड़ को थोड़ा सा खोदने और दो-तीन दिन उनको धूप में रखें। जितना आप जड़ को खोदते हैं उसकी जड़ों छोटी-छोटी दिखाई देने लग जाती है। जड़ में लगने वाली फंगल भी धूप को दिखाने से खत्म हो जाती है।
वाइट फूल में फास्फोरस व कैल्शियम से भरपूर खाद फायदेमंद होती है। मार्केट में मोगरे के पौधे के लिए तो अलग से मिल जाती है लेकिन आप अलग-अलग खाद को लेकर एक मिक्स खाद तैयार कर सकती है। और उसको अपने पौधे में डाल सकती हैं खाद को डालने से पहले मिट्टी को थोड़ा सा खुद ले और फिर उसके बाद खाद को उसमें डालें।
फूल तोड़ने पर रखे ये खास ख्याल
मोगरे के पौधे में आपको बहुत सारे फूल चाहिए तो आप फ्लावरिंग करते समय उसमें सरसों की खाल बिल्कुल भी ना डालें उसको आप डोरमेंसी पीरियड में थोड़ा सा उपयोग में ले सकते हैं।
अगर आप पौधे की कटिंग कर रही है तो बिल्कुल ज्यादा कटिंग भी ना करें। जिससे यह ना हो कि आप का पौधा बड़ा होने में समय लगा दे। फिर आप का पौधा खा देने के बाद में भी नहीं फूल उगा पाएगा।
एक बार जब आप फूल को तोड़ ले तो उसके बाद नोडस के पास से वापस से उसकी थोड़ी कटिंग कर दे।