जावेद हबीब का आयुर्वेदिक नुस्खा…! अजवा कर तो देखिए बाल हो जाएंगे घने व चमकदार

जावेद हबीब का नाम आते ही सबसे पहले दिमाग में केवल बालों का ख्याल आता है क्योंकि जावेद हबीब को लोग बालों की वजह से ही ज्यादा जानते हैं या यूं कहें कि हेयर एंड केयर की दुनिया में केवल जावेद हबीब का नाम सबसे पहले नंबर पर आता है आज के टाइम में लड़का हो या फिर लड़की सभी को अपने बाल घने काले चमकदार रखना पसंद है सभी लोग ऐसा सोचते हैं लेकिन जो लोग सोचते हैं वह तक कर नहीं पाते यह कहे कि आज के खानपान की वजह से सबसे ज्यादा असर हमारे बालों पर ही पड़ रहा है जिसकी वजह से बाल टाइम से पहले झढ़ने लग जाते हैं या फिर सफेद होने लग जाते हैं।
अपने बालों की सेफ्टी के लिए लोग मार्केट से अलग-अलग तरह के नए-नए प्रोडक्ट खरीद कर लगाते हैं जिससे उनके बाल और भी ज्यादा बेकार हो जाते हैं मार्केट के महंगे महंगे प्रोडक्ट को खरीदकर लगाना हर किसी के बजट में नहीं होता है वैसे इनका प्रयोग कुछ समय तक तो सही रहता है बाद में धीरे-धीरे इससे बाल खराब होने लग जाते हैं। बालों की इन्हीं सब परेशानियों को देखते हुए जावेद हबीब के द्वारा कुछ ऐसे आयुर्वेदिक टिप्स बताए गए हैं जिनका अगर आप इस्तेमाल करेंगे तो आपको बालों की कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा साथ में आपके जो बाल है वह मुलायम चमकदार और घने हो जाएंगे आइए जानते हैं आखिर क्या है जावेद हबीब के आयुर्वेदिक बेहतरीन टिप्स..
जावेद हबीब के आयुर्वेदिक टिप्स
झड़ते बालों के लिए
झड़ते बालों की समस्या लगभग हर किसी महिला और पुरुष को हो ही जाती है। इसका कारण है बाल कमजोर होते हैं इसकी वजह से बाल झड़ जाते हैं। ऐसे में आप कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करना शुरू कर दें। अगर आप हफ्ते में एक बार अपने बालों की जड़ों में कैस्टर ऑयल लगाएंगे और 10 मिनट अपने बालों में रखने के बाद उसको शैंपू से धो लेंगे तो आपके बाल मजबूत बनेंगे और बालों का झड़ना भी कम हो जाएगा।
सरसों का तेल
बालों के लिए सरसों का तेल भी बहुत फायदेमंद है। जावेद हबीब ने बताया कि सरसों का तेल बालों को मुलायम बनाता है और डैंड्रफ कम करने में भी फायदा करता है। इस तरह से तेल अगर आप सही ढंग से शैंपू करने से पहले बालों की जड़ों में लगाते हैं तो आपके बाल मुलायम सॉफ्ट बनेंगे।
तेल लगाना
जावेद हबीब ने बताया कि उम्र बढ़ने के बाद बाल भी बदलना शुरू हो जाते हैं। ऐसे में बालों का खास खयाल रखना बहुत ज्यादा जरूरी है। इसके लिए आपको बालों को समय-समय पर थोड़ा-थोड़ा कटवाना होगा और प्रतिदिन अपने बालों में तेल भी लगाना होगा।
डैंड्रफ के लिए
डैंड्रफ की परेशानी दूर करने के लिए आप बालों में एंटी डैंड्रफ शैंपू इस्तेमाल कर सकते हैं। जावेद हबीब के अनुसार शैंपू का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार से ज्यादा नहीं करना चाहिए। अगर आप एंटी डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार से ज्यादा करते हैं तो वह आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
बालों में इस तरह से करें शैंपू
जावेद हबीब के अनुसार बालों को शैंपू करने के लिए आपको शैंपू के अंदर पानी मिलाकर अपने बालों पर लगाना होगा और 10 मिनट पहले अपने बालों में अच्छे से तेल की मालिश करें इससे आपके बालों में चमक तो आएगी ही, साथ में आपके बाल भी मजबूत बनेंगे।