Dnyan

BANK HOLIDAY : OMG बैंकों में छुट्टियों की भरमार, सितंबर में 16 दिन रहेंगे बंद, आईए जानते हैं पूरी जानकारी

BANk HOLIDAY In September 2023 - दोस्तों क्या आपको भी अक्सर बैंक से कुछ ना कुछ काम होता है, तो यह खबर आपके लिए बहुत खास होने वाली है,
 | 
BANK HOLIDAY

BANk HOLIDAY In September 2023 - दोस्तों क्या आपको भी अक्सर बैंक से कुछ ना कुछ काम होता है, तो यह खबर आपके लिए बहुत खास होने वाली है, क्योंकि आज इस खबर में हम आपको बताएंगे कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा सितंबर में देश के अलग-अलग राज्यों में दी गई छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई हैl

अगर आपको भी बैंक से संबंधित कुछ जरूरी काम सितंबर में करवाने हैं,तो आप RBI द्वारा दी गई छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार अपने काम की योजना बना सकते हैंl क्योंकि आपकी जानकारी के लिए बता दे की सितंबर में बैंकों में छुट्टियों की भरमार पड़ी हैl और देश के सभी अलग-अलग राज्यों में यह छुट्टियां 16 दिन की होंगी l

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि अगले महीने सितंबर में कई त्यौहार है, ऐसे में अगर हम शनिवार और रविवार की छुट्टी को मिलाकर गिने तो 16 दिन का अवकाश सभी बैंको में रहेगा l यह छुट्टियां सार्वजनिक क्षेत्र के अलावा सरकारी बैंको और प्राइवेट बैंकों में भी रहेगी l सितंबर में Festival का सीजन शुरू होने वाला हैl इन्हीं त्योहारों के चलते बैंको में पड़ी है छुट्टी की भरमार,आईए जानते है सितंबर में कितने दिन रहेंगे बैंक बंद 

Telegram Group (Join Now) Join Now
  • 6 सितंबर 2023-  इस दिन श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण हैदराबाद, पटना, भुवनेश्वर,चेन्नई, आदि सभी शहरों के बैंकों बंद रहेंगे l इसके साथ साथ 9 सितंबर, 2023- दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण अहमदाबाद, चंडीगढ़, देहरादून, गांगटोक, तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर आदि सभी बैंको में अवकाश रहेगा 
  •  9 सितंबर 10 सितंबर और 17 सितंबर को भी शनिवार और रविवार होने के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे
  • 18 सितंबर 2023- इस दिन विनायक चतुर्थी के कारण बेंगलुरु,तेलंगाना में बैंक बंदl इसके साथ-साथ अहमदाबाद, भुवनेश्वर, नागपुर में भी बैंक बंद रहेंगेl
  • 22 सितंबर, 2023-  इस दिन श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के मौके पर कोच्चि, पणजी और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे l
  • 23 सितंबर और 24 सितंबर को शनिवार और रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे l
  •  25 सितंबर, 2023- इस दिन  श्रीमंत शंकरदेव की जयंती के कारण गुवाहाटी में बैंकों बंद रहेंगे l
  • 27 और 28 सितंबर को ईद ए मिलाद के कारण भोपा, तेलगाना,देहरादून,कानपुर रायपुर रांची आदि देशों में बैंक बंद रहेंगेl

 नेट बैंकिंग के जरिए निपट सकते हैं काम 

बैंकों की इतनी सारी छुट्टियां होने के कारण अगर ऐसे में आपको कैश की जरूरत पड़ती है तो आप एटीएम के जरिए कैश विड्रॉ कर सकते हैं l इतना ही नहीं आप नेट मोबाइल बैंकिंग और अपि के जरिए भी एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैंl