Beauty A to Z : यह ब्यूटी टिप्स आपको बना देंगे एकदम कूल एंड परफेक्ट…! आजमा कर देखिए

हर कोई व्यक्ति अपनी स्किन को लेकर बहुत ज्यादा वजह से बहता है इसका मुख्य कारण है कि जब भी हम कहीं बाहर जाते हैं तो हमारा अच्छा दिखना स्वाभाविक है। हर कोई चाहता है कि वह बाहर जाए तो सबके सामने कुछ अच्छा और ब्यूटीफुल नजर आए। हर महिला अपनी स्किन को लेकर बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव होती है। हर समय वह पार्लर में जाकर अपना ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाना या फिर महंगे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना जैसे काम करती है। ताकि वह खुद को हमेशा अच्छा दिखा सके। आप घर पर रहकर भी अपनी स्क्रीन का खास ख्याल रख सकते हैं।
गर्मी के मौसम में स्किल का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी है गर्मी की वजह से स्किन में कील मुंहासे पिगमेंटेशन की समस्या देखने को मिलती है इन सबके बीच में अगर आप कुछ ऐसे ब्यूटी सीक्रेट को अपना लेंगे जिनसे आप एकदम कूल एवं परफेक्ट दिखेंगे। हम आपको यहां कुछ ऐसे ब्यूटी सीक्रेट सताने वाले हैं जिनको अपनाकर आप एकदम ब्यूटीफुल नजर आएंगे आइए जानते हैं।
स्किन केयर
बदलते हुए मौसम में स्किन की केयर करना भी बहुत जरूरी है जब भी आप घर से बाहर निकले तो हमेशा अपने चेहरे पर सनस्क्रीन लगाकर ही निकले अगर आप सनस्क्रीन लगाकर निकलेंगे तो इससे आपकी स्कीन पर किसी तरह का धूप का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और टेनिंग की भी समस्या नहीं होगी।
सीटीएम करना भी जरूरी है
कोई भी मौसम क्यों ना हो लेकिन सीटीएम करना बहुत जरूरी होता है। स्किन को क्लीन करना उसके बाद दोनों लगाना फिर मोशुराइजर करना यह सब बहुत जरूरी होता है। इससे हमारी स्किन बहुत अच्छी दिखेगी और स्क्रीन पर इसी तरह के कोई दाग धब्बे कील मुंहासे जैसी समस्या भी नहीं आएगी।
होठों की देखभाल
मेकअप के दौरान होठ की देखभाल करना भी बहुत जरूरी है अक्सर गर्मियों के मौसम में होंठ फटने लग जाते हैं उन पर पपड़ी आ जाती है यह धूप की वजह से नजर आने लग जाते हैं ऐसे में आप हमेशा अपने साथ में लिपबाम रख सकते हैं अगर आप लिपबाम का प्रयोग करेंगे तो आपके होंठ एकदम परफेक्ट बने रहेंगे।
ब्लैश एंड फाउंडेशन
महिलाएं खुद को सुंदर दिखाने के लिए हमेशा ब्लॉक और फाउंडेशन का सहारा लेती है या यूं कहें कि वह मेकअप में सबसे ज्यादा फाउंडेशन और ब्लश लगाती है। मेकअप अच्छा करना है तो हमेशा ब्लैश और फाउंडेशन करने से बचना चाहिए यानी कि इन दोनों का प्रयोग जितना हो सके कम करें।
मेकअप रिमूवर
रात को सोने से पहले अपने फेस को क्लीन करना ना भूले यानी कि आप मेकअप को बिना हटाए बिल्कुल भी ना पाए इसके लिए आपको मेकअप रिमूवर का यूज करना होगा लेकिन याद रहे कि रिमूवर ज्यादा यूज में ना लें क्योंकि मेकअप रिमूवर के ज्यादा इस्तेमाल करने से हमारी स्किन ड्राई होने लगती है।
नेल पेंट हैक
हफ्ते में एक बार नेल पॉलिश अपने नाखून पर लगाने से नाखून पीले पड़ जाते हैं। इसीलिए जब भी आप नेल पॉलिश लगाएं तो जो पहले नेल पॉलिश लगी हुई है। उसको रिमूवर से साफ करें अपने नेल्स अच्छे से साफ करने के बाद में दूसरा नेलपेंट लगा ले।
वैक्स करना
हाथ और पैर की वैक्सिंग करने के बाद में कभी भी धूप में नहीं निकलना चाहिए। इसके अलावा आप बात करने के बाद में किसी जैल या क्रीम भी अपने हाथ पैरों पर ना लगाएं इससे आपको एलर्जी हो सकती है।
हेयर केयर
बालों को सुंदर चमकदार बनाए रखने के लिए और डैंड्रफ फ्री बनाने के लिए आपको हफ्ते में दो बार शैंपू करना होगा अगर आप हफ्ते में दो बार शैंपू करते हैं तो इससे आपको बालों से जुड़ी हुई कोई समस्या नहीं होगी साथ में आपके बाल भी डैमेज नहीं हो पाएंगे।
हेयर हिटिंग टूल्स
बालों में जब जरूरत हो तभी हेयर हिटिंग टूल्स का उपयोग करें। इससे आपके बाल लंबे समय तक डैमेज और ड्राई होने से बचे रहेंगे।