Dnyan

रक्षाबंधन से पहले LPG सिलेंडर का नए रेट हुआ जारी, कीमतों में भारी गिरावट, अब सिर्फ इतने में मिल रहा

LPG (liquified petroleum gas)  आज के समय मे हर किसी के घर मे LPG सिलेंडर   का  उपयोग होता हैं, आज कल LPG gas हर किसी की लाइफ का एक जरूरी पार्ट बन गया है ।
 | 
LPG cylinder

LPG (liquified petroleum gas) : आज के समय मे हर किसी के घर मे LPG सिलेंडर   का  उपयोग होता हैं, आज कल LPG gas हर किसी की लाइफ का एक जरूरी पार्ट बन गया है । LPG  ऐसी गैस हैं, जो महिलाओं के लिये वरदान साबित हुई है, क्योंकि पहलें के समय मे जब हमारे पास LPG गैस नहीं हुआ करती थी , जब महिलाओं को चूल्हे पर खाना बनाना पड़ता था । जिसके दौरान महिलाओं को oxygen से जुड़ी परेशानियाँ होने लगी । जिस कारण  से सरकार ने हर घर cylinder  योजना चलाई और सभी जगह LPG  गैस को पहुंचाया । सभी महिलाओं की ज़िन्दगी को बचाया ।

इसमे परिवर्तन होते हैं । LPG सिलेंडर मे एक  तरल पदार्थ  के रूप मे मौजूद होता है, जो बाहार आने पर गैस मे परिवर्तन हो जाता हैं ।  एक खाली सिलेंडर का वजन 15 किलो से  16 किलो तक होता हैं, और भरे हुए  सिलेंडर का वजन 30 किलो 200 ग्राम होगा ।
लोहे की बोतल मिश्र धातु की बोतल से मात्रा में  अधिक 7 किलो अधिक पाई जाती है । वर्तमान मे प्रयोग की जाने वाली LPG की बोतल का वजन 17 किलोग्राम है । 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

हरियाणा से आई updates 

ये बोतल अपने वजन में हल्की होने के कारण सरलता से एक स्थान से दूसरे स्थान  तक पहुंचाई जा सकती है, साधारण लोहे के  cylinder का वजन 30 किलोग्राम  से भी ज्यादा पाया जाता हैं । संयोजन की बोतल 10 किग्रा होती हैं, तथा तरल पदार्थ मिलकर 10 किग्रा बढ़ जाती हैं। जिससे इसका वजन बढ़कर 20 किलो हो जाता हैं।  लोहे से कम वजन होने के कारण ही इस धातु  का अधिक उपयोग किया जाता हैं।

Telegram Group (Join Now) Join Now

इंडियन ऑयल के अनुसार 

राज्य            वजन                 किमत 

मुंबई -         10 किलो              634

चेन्नई -         10 किलो              645

कोलकाता-   10 किलो              652

लखनऊ-      10 किलो             660

पटना -         10 किलो             697

ये आकड़े LPG  की अगल-अलग राज्यों की किमत को दर्शाता हैं । भोपाल मे CNG की बोतल का price 638 रुपये हैं । राज्य के हिसाब से किमत मे बदलाव देखने को मिलते हैं ।

सभी ग्राहकों को ये सुचित किया जाता हे की सरकार ने LPG गैस सिलेंडर  पर सब्सिडी  देने का तय करा  है, 79.26 रुपये से लेकर  237.78 रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी । जिससे आपको अधिक लाभ होगा, 
सब्सिडी द्वारा  आपको किमत के  अनुसार उनकी आधी किमत वापस मिल जाती हैं ।