'Bigg Boss 17' का प्रोमो हुआ रिलीज़, सलमान खान बोले नया होगा रंग, कर देगा सबको दंग

बिग बॉस के सभी सीजन बेहद लोकप्रियता हासिल करते हैं, आप में से कई लोगों को बिग बॉस देखना पसंद होगा तथा लोग अपने आइडल को उसमें देखते हैं। इसमें सभी आपके फेवरेट टीवी एक्ट्रेस, सेलिब्रिटीज आते हैं. और अपने टीवी लाइफ से बाहर निकाल के अपनी रियल लाइफ आपके साथ शेयर करते हैं।
जिस सदस्य का आप सबसे ज्यादा पसंद करते हैं,आप उसको बिग बॉस ही ट्रॉफी वोट देकर जीतवा सकते है। बिग बॉस की ट्रॉफी हासिल करने के लिए यहां कई टीवी एक्ट्रेस आते हैं. बिग बॉस एक रियलिटी शो है जो आपके टीवी एक्ट्रेसों की रियल लाइफ से आपको जोड़ता है. तथा जो लोग आपको पर्दे पर अच्छे लगते हैं वह बिना पर्दे के आपके दिल में जगह बनाते है।
'Bigg Boss 17' का प्रोमो हुआ रिलीज
अभी हाल ही में हुए बिग बॉस 17 के प्रोमो को देखकर सभी लोग बेसब्री से बिग बॉस 17 का इंतजार कर रहे हैं. यह प्रोमो बेहद लोकप्रियता हासिल कर रहा है। यह सीजन आपको बेहद अलग रंग का दिखाई देगा। बिग बॉस हर साल अपने नए सीजन के साथ लोगों के दिल में अपनी जगह बनता है तथा लोग बेसब्री से बिग बॉस के आने वाले हर एक सीजन का इंतजार करते हैं बिग बॉस का हर सीजन अपने साथ एक नया ही मजा लेकर आता है। सलमान खान ने प्रोमो में वह यह बताते है कि इस बार आपको बिग बॉस दिखेगा एक अलग ही रंग में जिसे देखकर आप सब रह जाएंगे दंग. बिग बॉस केवल कलर्स पर ही आता है यह कलर्स टीवी पर मनोरंजन का एक जरिया बनता है।
हालांकि अभी जानने में आया है. कि बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट्स कि अभी लिस्ट नहीं आई है. तथा अब यह नहीं पता है कि इस बार बिग बॉस में कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स आ रहे हैं यह भी एक बेहद रोमांचक होने वाला है। लोगों की बढ़ती बेताबी यह जानना चाहती है कि इस बार बिग बॉस में तहलका मचाने के लिए कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स आ रहे है।
अभी हाल ही में आए 'Bigg Boss OTT' में एलविश यादव ने ट्रॉफी जीतकर बिग बॉस में अपना नाम दर्ज करा एलविश यादव एक यूट्यूब है. जिन्होंने अपने फैन के दिल में अपनी एक नई जगह बनाई।