Dnyan

18 सितंबर को होगी बिहार STET की परीक्षा हुई थी कैंसिल, सूचना जारी

बिहार STET परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अहम सूचना है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा कोड 110 वाले गणित विषय के लिए स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट को कैंसिल कर दिया है. यह परीक्षा 4 सितंबर को कोड 3504 और 3505 वाले दो परीक्षा केंद्रो पर आयोजित की गई थी। रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार यह परीक्षा 18 सितंबर 2023 को आयोजित कराई जाएगी.
 | 
https://dnyan.in/trending/bihar-stet-exam-to-be-held-on-september-18/cid12213415.htm

बिहार विद्यालय समिति द्वारा दिनांक 14 सितंबर को कैंसिल हुई STET परीक्षा की नई तिथि घोषित कर दी गई है। नई तिथि के सूचना के अनुसार यह परीक्षा 18 सितंबर 2023 को संपन्न कराई जाएगी। जिन परीक्षार्थी और उम्मीदवारों की परीक्षा रद्द हुई है उनका एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवार अपना यूजर आईडी और पासवर्ड इस्तेमाल करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

कब कैंसिल हुई थी STET की परीक्षा:-

4 सितंबर 2023 को मुजफ्फरपुर के परीक्षा केंद्र 3504 और 3505 को STET की परीक्षा कैंसिल कर दी गई थी . इस दिन प्रथम पाली में गणित (कोड 110) की परीक्षा होनी थी लेकिन उसे कुछ अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया था। इसी के चलते बोर्ड ने एक नई तारीख घोषित की है ताकि वह रद्द किए गए परीक्षा को पुन: संपन्न कर सके।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

किसी कारण वश रद्द की गई थी परीक्षा :-

बिहार परीक्षा समिति के द्वारा STET की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को एक केंद्र में परीक्षा की दूसरी पाली के दौरान कंप्यूटर सर्वर डाउन हो गया जिससे परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को परेशानी हुई। परेशान अभ्यर्थियों ने कंप्यूटर सर्वर काम ना करने के कारण हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा होता देख यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी ।

Telegram Group (Join Now) Join Now