Dnyan

गर्दन, हाथ और पैरों का कालापन दूर भगाएं, बस शहद में मिला ले ये चीज.

 | 
गर्दन, हाथ और पैरों का कालापन दूर भगाएं, बस शहद में मिला ले ये चीज.

गर्मियों के दिनों में अक्सर बाहर धूप की वजह से हमारी स्किन में टैनिंग दिख जाती है। यह हमारी स्कीन किसी को भी दिखती है तो उसको बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है। अब इस कालापन को हटाना भी बहुत मुश्किल काम होता है। मुख्य रूप से हाथ, पैर, गर्दन पर जो भी टैनिंग यानी कि कालापन होता है उससे बचना बहुत मुश्किल होता है।

 लोग अक्सर चेहरे को बचाने के लिए सनस्क्रीन लगा लेते हैं लेकिन हाथ व पैरों पर किसी का भी ध्यान नहीं जाता है। इसकी वजह से सबसे ज्यादा टेनिंग गर्दन, हाथ, पैरों पर होती है। इसको हटाने में भी बहुत समय लग जाता है, लेकिन अगर आप घर पर ही कुछ ऐसे उपाय करेंगे तो आप इस समस्या से भी छुटकारा पा सकते हैं। और आपको टेनिंग के लिए ज्यादा समय वह मेहनत की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी। लेकिन आपको टैनिंग हाथ पैरों की हटाने के लिए क्या-क्या करना होगा आइए जानते हैं।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

टैनिंग दूर करने के लिए घरेलू उपाय

शहद के साथ नींबू व बेसन

नींबू शहद बेसन को आप होम रेमेडी के रूप में और इसकी जैसी रूप में काम में ले सकते हो। इसके अलावा आपकी गर्दन हाथ पैर की टैनिंग हटाने के लिए यह रामबाण नुस्खा है। आपको एक कटोरी में बेसन नींबू का रस और शहद डालकर मिलाना होगा और इस पेस्ट को तीनों जगह पर आप लगभग आधे घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें। उसके बाद में कोई स्क्रब की तरह रगड़ते हुए हटा लें और साफ पानी से धो लें।

Telegram Group (Join Now) Join Now

शहद में मिलाकर हल्दी दूध व  बेसन लगाए

हल्दी कच्चा दूध बेसन इन तीनों में ऐसे पोस्टिक तत्व मिलते हैं। जो कि स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। और टेनिंग दूर करने में भी यह बहुत हेल्प करते हैं। आपको इन तीनों को मिलाकर मास्क की तरह गर्दन हाथ पैर पर लगाना होगा। लगाने के बाद में इसको कुछ समय के लिए छोड़ दें। फिर धीरे-धीरे स्क्रब करते हुए हटा दें। और गुनगुने पानी से इन जगहों को धो ले।

कच्चा आलू

कच्चा आलू हमारे स्क्रीन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह पिगमेंटेशन को हटाने में और ट्रेनिंग को रिमूव करने के लिए बहुत फायदेमंद है। आपको कच्चे आलू का कद्दूकस करके उसका जूस निकालना होगा और इस जूस को आप को हाथ पैर गर्दन पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद धीरे-धीरे आप इस तरह की तरह रगड़ कर इसको आप कर ले या फिर आप पानी से भ इन सब को क्लीन कर सकते हैं।