क्या आप बाजार के जैसा एलोवेरा जेल घर पर बना सकते हैं? जानिए कैसे तैयार करते हैं एलोवेरा जेल?

एलोवेरा जेल हमारी स्किन के लिए और बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। एलोवेरा जेल को फेस वॉश क्रीम फेस टोनर या किसी फेस मास्क में भी लगाया जाता है। एलोवेरा जेल का इस्तेमाल स्किन के लिए ही नहीं बल्कि वालों के लिए भी सभी लोग करते हैं। बाजार से एलोवेरा जेल खरीदना बहुत महंगा पड़ता है।
इसीलिए आप घर पर एलोवेरा का पौधा लगा सकते हैं। एक एलोवेरा का पौधा आप लंबे समय तक के लिए इस्तेमाल में भी ले सकते हैं। एलोवेरा जेल बनाने के लिए कुछ आपको आसान सी बातों को ध्यान में रखना होगा और इस तरह से अगर आप करेंगे तो लंबे समय तक एलोवेरा जेल घर में बना कर रख सकते हैं।
घर पर एलोवेरा जेल बनाने का तरीका
एलोवेरा जेल के अंदर औषधीय गुणों का भंडार पाया जाता है। इसके अंदर बहुत सारे एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा पाई जाती है। जो कि हमारी स्किन और बाल के लिए बहुत अच्छी होती है। एलोवेरा जेल के अंदर एमिनो एसिड बायो एक्टिव कंपाउंड और विटामिन की मात्रा भी पाई जाती है।
अगर आप घर पर ही बाजार के जैसा एलोवेरा जेल बनाना चाहते हैं तो एलोवेरा के पौधे से आपको एक बड़ी सी पत्ती को तोड़ लेना होगा। इस पत्ती को सील कर इसका लिक्विड कटोरी में निकाल ले। उसके बाद में आप इसको ब्लेंडर में पीस लें अगर आप चाहें तो इसमें विटामिन ई का कैप्सूल मिलाकर काम में ले सकते हैं।
एलोवेरा जेल को तैयार करके किसी डिब्बी में भरकर रख लें। ऐसी डिब्बी को चुने जिसके अंदर बाहर की हवा ना जाए। ऑक्सीजन के संपर्क में आने से एलोवेरा जेल में बैक्टीरिया जाते हैं और यह इसको जल्दी खराब कर देते हैं।
एलोवेरा जेल बाजार की तरह बनाने के लिए आप इसका लंबे समय तक भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको किसी ठंडी जगह पर एलोवेरा जेल बनाकर उसको स्टोर करके रखना होगा। फ्रीज एक आपके पास बहुत अच्छा ऑप्शन है। जहां पर एलोवेरा जेल स्टोर करके रखा जा सकता है। यहां 7 से 8 दिन तक आप इस जेल को तैयार करके रख सकते हैं।
एलोवेरा जेल स्टोरेज लाइफ बढ़ाने के लिए फ्रीजर के अंदर मौजूद आइस ट्रे में डालकर रख ले। इसको आइस ट्रे के अंदर क्यूब के रूप में जमाले और प्रतिदिन इस्तेमाल अपने फेस की मसाज करने के लिए कर सकते हैं। बर्फ वाला ठंडा एलोवेरा जेल फेशियल के लिए भी एलोवेरा जेल बहुत अच्छा ऑप्शन है।