Dnyan

सावधान! व्हिस्की पीने का सही तरीका जान लेंगे तो देंगे इज्जत

संसार में कई तरह की शराब मिलती है इसे पीने वाले भी करोड़ों की संख्या में पाए जाते हैं क्योंकि उनकी दिनचर्या इसी पर समाप्त होती है।
 
 | 
Whiskey, Alcohol, Drinking etiquette, Whiskey tasting, right way to drink Whiskey

हमारे देश में शराब कई तरह की मिलती है जिसे पीने वालों की संख्या भी लाखों करोड़ों में पाई जाती है। शराब भी कई तरह की पाई जाती है जैसे रम, व्हिस्की, टकीला वोटका या बियर और न जाने क्या-क्या। लेकिन क्या आपको शराब पीने का तरीका आता है। आप सभी यही सोच रहे होंगे कि कोई कैसे शराब पीने का तरीका बता सकता है लेकिन हमारे देश में 90% लोग शराब पीते हैं क्योंकि उनकी दिनचर्या में शराब पीना भी बेहद आवश्यक है। देश में सस्ती से सस्ती और महंगी से महंगी शराब पी जाती है। लेकिन उसे पिया कैसे जाए आज हम इसके बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

अक्सर यह देखा जाता है कि लोग शराब को पानी, सोडा, कोल्ड ड्रिंक इनके साथ लेते हैं लेकिन यह गलत तरीका है। शराब पीने में अगर बात व्हिस्की की की जा रही है तो इसे ऐसे नहीं पीते।

जाने व्हिस्की पीने का सही तरीका

वैसे तो भारत में कई तरह की शराब देखी जाती है लेकिन भारत में व्हिस्की सबसे अधिक मात्रा में बिकती है। कई लोग तो व्हिस्की को पानी कोल्ड ड्रिंक, सोडा या अन्य तरल पदार्थ के साथ मिलाकर पीते हैं लेकिन व्हिस्की पीने का यह सही तरीका नहीं है। एक्सपर्ट की माने तो वह इसे गलत तरीका मानते हैं।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

बता दे, कि व्हिस्की को हमेशा नीट  पीना चाहिए अब आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा होगा कि व्हिस्की को नीट पीने से हमारे शरीर को काफी हानि पहुंचेगी, लेकिन यह सच नहीं है। अगर आप व्हिस्की को सही तरीके से पियेंगे तो आपको यह पानी, कोल्ड ड्रिंक या सोडे के साथ पीने से होने वाली हानि से बचा सकती है।

Telegram Group (Join Now) Join Now

जानते हैं सही तरीका

अगर बात सही तरीके की जाए तो व्हिस्की एक ऐसी शराब है जिसे पीने के लिए थोड़ा समय देना पड़ता है। अगर आप व्हिस्की का 30 मिलीमीटर का पैक बना रहे हैं तो याद रखें कि उसे पीने के लिए कम से कम 30 मिनट तक का समय लगाए। व्हिस्की को आप चाय की तरह चुस्की लेकर पी सकते हैं। अगर आप व्हिस्की को इस तरह नीट पिएंगे तो आपको व्हिस्की कभी भी नुकसान नहीं पहुंचाएगी।

शराब को कोल्ड ड्रिंक के साथ क्यों नहीं पीना चाहिए?

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें, कि एक्सपर्ट लोगों का कहना है कि अगर आप शराब में ठंडा लिक्विड कुछ भी मिलते हैं तो आपको जल्दी ही नशा हो जाता है जो आपके शरीर के लिए बेहद हानिकारक है। यह आपके शरीर में पानी की कमी कर देता है।

अगर आप शराब में ठंडा कोई भी ड्रिंक मिलाते हैं तो आपके शराब में अल्कोहल की मात्रा बड़ जाती हैं जो आपको पता नहीं चलती जिसके कारण आप अधिक शराब पीने लगते हैं। पाया गया है कि ज्यादा शराब पीने से लोगों को दिल की बीमारी या स्टॉक का खतरा हो जाता है।