भारत के इस जगह पर सबसे सस्ती मिलती है फर्नीचर की सामान, कौड़ियों के भाव में खरीदकर ले जाते हैं लोग

अपने घर को इंटीरियर का नया लुक प्रदान करने के लिए घर में फर्नीचर का सुंदर होना बहुत जरूरी है। व्यक्ति की लाइफस्टाइल को दिखाता है । अच्छी क्वालिटी वाला ट्रेंडिंग फर्नीचर घर के आकर्षण को बढ़ा देता है। जिस वजह से ट्रेंडी कलेक्शन को हमेशा अपडेट करते रहना भी बहुत जरूरी होता है।
दिल्ली कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट
फर्नीचर मार्केट की अगर बात करें तो एशिया का सबसे बड़ा मार्केट दिल्ली का कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट जाना जाता है। यहां पर 500 से अधिक की रिटेल और थोक की दुकानों के साथ-साथ आपको मार्केट में हर जरूरत का सामान मिल जाएगा।
कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में कटलरी लिनन वार्डरोब से लेकर आप यहां डाइनिंग टेबल का उस जैसे सामान खरीद सकते हैं। आप नया घर बना रहे हैं या फिर ऑफिस खोलने वाले हैं तो आप इस जगह पर आकर सस्ती कीमतों पर अपना फर्नीचर उठा सकते हैं।
आपको कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन से केवल 10 मिनट की दूरी पर इस मजार में आसानी से जा सकते हैं। मेट्रो स्टेशन से आप केवल ई रिक्शा ऑटो लेकर ही पहुंच सकते हैं।
दिल्ली पंचकुइयां रोड फर्नीचर मार्केट
कनॉट पैलेस के पास पहाड़गंज में पंचकुइया रोड फर्नीचर बाजार 90 के दशक का सबसे प्रसिद्ध फर्नीचर बाजार है। यहां पर ट्रेडिशनल राजस्थान टीवी से लेकर लकड़ी का हर सामान आप खरीद सकते हैं। यहां का फर्नीचर बहुत ज्यादा मजबूत और किफायती मिलता है। यहां पर जाने के लिए आप आरके आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन से 1 किलोमीटर दूरी पर यह मार्केट मौजूद है जहां आप पैदल या फिर बैटरी रिक्शा से चलकर जा सकते हैं।
गु़डगाव का बंजारा मार्केट
दिल्ली से थोड़ा दूर अगर आप शॉपिंग करना चाहते हैं तो गुरुग्राम में भी शॉपिंग कर सकते हैं। यहां पर सबसे प्रसिद्ध फर्नीचर मार्केट सेक्टर 54 में बंजारा मार्केट है। यहां पर डेकोरेशन की चीजों के अलावा और नीचे का भी सभी सामान मिल जाएगा। आप इस मार्केट में अपनी जरूरत का हर सामान खरीद सकते हैं। यहां पर जाने के लिए आपको केवल मेट्रो से सेक्टर 54 जाना होगा। वहां 3 मिनट की दूरी पर आपको यह मार्केट मिल जाएगा।
दिल्ली अमर कॉलोनी फर्नीचर मार्केट
लाजपत नगर फेज 4 मे अमर कॉलोनी में एंटीक चीजों की खरीदारी के लिए आप यहां जा सकते हैं। यहां पर आप प्राचीन चीजों की खरीदारी कर सकते हैं इस मार्केट से आप पॉकेट फ्रेंडली स्टाइलिस्ट होम डेकोरेशन के सभी सामान की शॉपिंग कम बजट में कर सकते हैं आपको अगर यहां जाना है तो कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन और मूलचंद मेट्रो स्टेशन पहुंचकर इस मार्केट से शॉपिंग कर सकते हैं।
दिल्ली जेल रोड मार्केट
हरी नगर से तिलक नगर के बीच जेल रोड मार्ग पश्चिम दिल्ली में एक अंडररेटेड मार्केट के रूप में जाना जाता है। यहां आप जब भी जाएंगे तो दुकानों की लंबी कतार आपको मिल जाएगी। आप यहां से तरह-तरह के हर वैरायटी के फर्नीचर खरीदते हैं। इसके अलावा डिजाइनर पर्दे गद्दे जैसी चीजें खरीद सकते हैं। अगर आपको इस मार्केट में जाना है तो तिलक नगर मेट्रो स्टेशन से 8 किलोमीटर की दूरी पर है। मार्केट स्थित है आप मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलकर ऑटो रिक्शा करके यहां पहुंच सकते हैं।