कॉलेज ड्रॉपआउट लड़के में था कुछ बनने का जुनून, सिर्फ 19 की उम्र में खड़ी कर दी 7300 करोड़ की कंपनी

जब जीवन में कुछ करने का जज्बा हो तो राहों में आने वाली कठिनाइयां भी किसी की जुनूनियत को नहीं रोक पाती है। ऐसे ही सक्सेसफुल कहानी कॉलेज ड्रॉपआउट केवल्य मोहरा की भी है जिन्होंने सिर्फ 19 साल की उम्र में 7300 करोड़ की कंपनी और 1000 करोड़ की नेटवर्थ जैसी माइलस्टोन को प्राप्त किया। आइए जानते हैं केवल्य की कॉलेज ड्रॉपआउट से करोड़पति बनने तक की कहानी।

जब मन में कुछ करने का जुनून हो तो कोई भी कठिनाइयां आपका रास्ता नहीं रोक सकती है और ऐसे ही लोग दुनिया में सबसे बड़ी सफलता हासिल करते हैं। कुछ ऐसे ही इंस्पिरेशनल स्टोरी केवल्य मोहरा की भी है। केवल्य मोहरा मुंबई के रहने वाले हैं तथा इनका जन्म साल 2000 में हुआ था।
केवल्य मोहरा ने अपनी प्राथमिक शिक्षा मुंबई में ही पूरी की और इंजीनियरिंग करने के लिए मोहरा अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने चले गए तथा इसी दौरान उन्होंने अपने क्लास के साथी आदित पालीचा से बिजनेस संबंधित आइडिया पर चर्चा की और जब कुछ वक्त के लिए पढ़ाई को ऑनलाइन कर दिया गया तो उन्होंने अपना कॉलेज छोड़ने का फैसला किया तथा वह अपने दोस्त के साथ मिलकर ई-कॉमर्स वेबसाइट पर काम करना शुरू कर दिया।
आदित्य पालीचा भी केवल्य मोहरा की तरह कुछ अलग करना चाहते थे तथा इसीलिए उन्होंने केवल 17 साल की उम्र में ही अपना पहला स्टार्टअप go pool शुरू कर दिया था। इसके बाद केवल्य ने मोहरा ने अपने आइडिया को पहले से ही तैयार कर रखा था और वह बताते हैं कि उन्होंने कॉलेज में ही ई ग्रॉसरी बिजनेस को शुरू करने का सोच लिया था क्योंकि वह देखते थे कि जब वह कुछ भी ऑनलाइन मंगवाते थे तो उसे आने में करीब 2 दिन से अधिक समय लग जाता था।
इसीलिए उन्होंने सोच लिया था कि वह कुछ फास्ट डिलीवरी ग्रॉसरी का बिजनेस शुरू करेंगे और इसी राह में उन्होंने जिपटो ग्रॉसरी ऐप की शुरुआत की तथा यह कंपनी साल 2021 में एक ग्रॉसरी के रूप में स्थापित हुई और देखते ही देखते सिर्फ एक साल में ही जिपटो की वैल्यू 7300 करोड़ रुपए हो गई और मोहरा की नेटवर्थ 1000 करोड़ पर हो गई। केवल्य मोहरा सबसे कम उम्र के अरबपति कहे जाते हैं जिन्हें अब तक अपनी कंपनी जिपटो के माध्यम से 60 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल हो चुकी है।