Dnyan

Delhi Metro के एक कोच बनाने में होता है इतना खर्च, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

एक रेलवे क़े अधिकारी ने इस बात की जानकारी दि है, कि वर्तमान में अन्य देशों से खरीदे गए कोचो की कीमत 8 से 9 करोड़ के बीच हैl वही हमारे देश में बने कोचो की लागत 7-8 करोड़ रुपए होगी l
 | 
Delhi Metro

दिल्ली मेट्रो(Delhi Metro) राजधानी दिल्ली में रहनेवालों लोगो के लिए मेट्रो लाइफ लाइन जैसी बन चुकी हैl मेट्रो ने दिल्ली में रहने वाले लोगों की भागदौड़ भरी लाइफ को आसान बना दिया हैl जहां लोग दिल्ली में सफर करने के लिए लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता था.लेकिन वही मेट्रो ने लोगो क़े घंटो के सफर को मिनटों में कर दिया हैl अधिकतर लोग आज के समय मेट्रो से सफर करना पसंद करते हैंl

मेट्रो कोच में आप सभी आराम से सफर करते हैं,या किया होगा, लेकिन क्या आप जानते इसके एक कोच की कीमत क्या हो सकती हैl अगर नहीं जानते तो चलिए हम आपको बताते हैं, कि एक कोच की कीमत  कितनी होती हैl

2021 तक देश में मेट्रो के डिब्बे बनाने के बारे में मॉर्डन कोच फैक्ट्री (एमसीएफ) ने विचार किया हैl और उसके बाद ही "मेड इन इंडिया के तहत" मेट्रो के डिब्बो के निर्माण की टेक्नोलॉजी को खरीदने के लिए डेढ़ सौ करोड रुपए का टेंडर जारी किया गया था l सूत्रों के अनुसार हमें यह पता लगे की यह टेंडर एमसीएफ रायबरेली ने जारी किया था l

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

एक रिपोर्ट के अनुसार पता लगा है कि यह टेंडर मेट्रो के परीक्षण, मेट्रो के डिजाइन,विनिर्माण,और एल्यूमीनियम के बने यात्री डिब्बो की रखरखाव के लिए प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और विशेषज्ञता खरीद के लिए जारी किया गया था l

एक रेलवे क़े अधिकारी ने इस बात की जानकारी दि है, कि वर्तमान में अन्य देशों से खरीदे गए कोचो की कीमत 8 से 9 करोड़ के बीच हैl वही हमारे देश में बने कोचो की लागत 7-8 करोड़ रुपए होगी l और ऐसा बताया जा रहा है, कि बाद में इसकी कीमत 4से 6 करोड़ की रह जाएगी l उन्होंने यह भी बताया कि हमारे देश में बने कोच चीन और अन्य देशों से खरीदे गए कोको की तुलना में 40% सस्ते होंगे l और अन्य सुविधाओं के साथ वाईफाई, सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल चार्जिंग आउटलेट से लैस होंगे.

Telegram Group (Join Now) Join Now

इन सब बातों की जानकारी देते हुए सूत्रों ने यह भी  बताया कि इस तरह के कोचों का उत्पादन करने के लिए हम बाजारो का हिस्सा बनना चाहते हैं l क्योंकि इससे हम अपने शहर की जरूरत को पूरी करने में सफल हो सकेंगे l उन्होंने बताया कि इन डिब्बों का बड़े पैमाने पर आयात किया जा रहा है l