Relationship Tips : प्यार होने के बावजूद भी गलती से भी न करे पार्टनर की इन बातों को इग्नोर

रिश्ते में प्यार और लगाव आपके जीवनसाथी के लिए वह सब करने के लिए प्रोत्साहित करता है जो आप को पसंद नहीं होता है जैसे कई बार आप उनकी पसंद के हिसाब से कपड़ों का चुनाव करते है वहीं खाने में भी उन सब चीजों को शामिल करते है जो आपको पसंद नहीं होती है। कहा जाता है कि प्यार में लोग अपने पार्टनर के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं। खासकर पार्टनर अगर आपसे किसी काम का चाह करते हैं, तो आप उनकी बात बिना किसी एतराज के मान लेते हैं। ऐसे में यदि आप चाहते है कि जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता लंबे समय तक टिका रहे तो रिश्ते में बहुत प्यार होने के बावजूद पार्टनर के लिए कुछ काम कभी न करें।
कंट्रोल करना
कई बार ऐसा होता है जब आपका पार्टनर अपने रहन-सहन को नियंत्रित करने की कोशिश करे या करना है क्या नहीं, ये अगर आपके लिए तय करे तो उनके इस बर्ताव को कभी न अपनाएं। अक्सर लोग अपने जीवनसाथी को बताते हैं कि उन्हें कैसे रहना है, किस से दोस्ती रखनी है और किससे बात नहीं करनी है। पार्टनर का रिश्ते को कंट्रोल करना रिलेशनशिप के शुरुआती दिनों में सही लग सकता है लेकिन भविष्य में आपके बीच विवाद की वजह बन जाएगा।
भावनात्मक और शारीरिक शोषण
पार्टनर से कितना भी प्यार क्यों न हो, उनके इस बर्ताव पर हमेशा सख्त रहें। अगर पार्टनर मानसिक, भावनात्मक या शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता है, मारता-पीटता हो या अपशब्दों का प्रयोग करता हो तो इसे बिल्कुल बर्दास्त न करें। पार्टनर आपसे बोले कि आपको उनकी भावनाओं की कदर नहीं,की आप उन्हें प्यार नहीं करते। इस तरह से वह भावनात्मक तौर पर आपको कमजोर बनाने की कोशिश भी कर सकते हैं लेकिन इस तरह के बर्ताव को हंसी मजाक में न टालें।